Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

जिले के 8 खरीदी केन्द्रों में गेहूं की खरीदी जारी

 


(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 
अनूपपुर (अंचलधारा) कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर के मार्गदर्शन में जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिये स्थापित किये गये 08 खरीदी केन्द्रों के माध्यम से गेहूं की खरीदी जारी है।
        जिले में 1 हजार 796 कृषकों ने गेहूं बिक्री के लिए पंजीयन कराया है। जिले में खरीदी केन्द्रों के माध्यम से अब तक 2 हजार 559 क्विंटल गेहूं की खरीदी की जा चुकी है। कलेक्टर श्री ठाकुर ने कृषकों को भेजे जा रहे एसएमएस की जानकारी का व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुये प्रत्येक खरीदी केन्द्र में निर्धारित मापदंड के अनुसार गेहूं का उपार्जन करने के निर्देश दिये हैं।

जिलें में कोरोना विपदा काल में मनरेगा 
से रोजाना मजदूरों को मिल रहा है काम

अनूपपुर (अंचलधारा) जिले में कोरोना आपदा काल में महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) मजदूरों के लिए मददगार बनी हुई है। यह योजना इस संकट काल में ग्रामीण क्षेत्र के श्रमिकों को रोजाना रोजगार के अवसर सुलभ करा रही है।
     जिले में इस योजना के तहत 3591 कार्यों के जरिए मंगलवार को 40567 मजदूरों को काम दिया गया।
     जिला पंचायत अनूपपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में मनरेगा के तहत चल रहे निर्माण कार्यों के जरिए मंगलवार तक जरूरतमंद श्रमिकों को 7 लाख 95 हजार मानव दिवस का रोजगार उपलब्ध कराया जा चुका था।
      कोरोना आपदाकाल में श्रमिकों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा ना हो, इसके लिए जिले की ग्राम पंचायतों में लगातार अलग-अलग तरह के निर्माण कार्यों में जरूरतमंद श्रमिकों को काम दिया जा रहा है। मंगलवार को अनूपपुर जनपद में 6448 श्रमिकों को, जैतहरी जनपद में 11858 श्रमिकों को, कोतमा जनपद में 6450 श्रमिकों एवं पुष्पराजगढ़ जनपद में 15811 श्रमिकों को काम दिया गया।

संबल योजना 103 हितग्राहियों 
को सवा दो करोड़ रुपए अंतरित

अनूपपुर (अंचलधारा) अनूपपुर जिले में संबल योजना के अन्तर्गत कुल 103 हितग्राहियों के खातों में 2 करोड़ 36 लाख  की  अनुग्रह सहायता राशि का अंतरण मुख्यमंत्री जी द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से किया गया।

Post a Comment

0 Comments