(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के लगातार मांग पर रोड साइड स्टेशन के प्रमुख रेलवे कालोनी में कोविड वेक्सीन टीकाकरण अभियान की मंजूरी मिली है।रेलवे मजदूर कांग्रेस शाखा अनूपपुर के सचिव रामदास राठौर ने बताया कि विगत 23 अप्रैल 2021 को रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के मंडल समन्वयक बी.कृष्ण कुमार ने बिलासपुर डीआरएम आलोक सहाय से चर्चा बैठक कर मांग की कि 18 वर्ष से ऊपर के सभी रेल कर्मचारियों एवं उनके परिवार का कोविड वेक्सीन टिकाकरण अभियान रोड साइड स्टेशन के प्रमुख स्टेशनों में शहडोल, उमरिया, मनेंद्रगढ़ , पेन्ड्रारोड ,अम्बिकापुर व अनूपपुर कराया जाय।रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर की मांग पर बिलासपुर डीआरएम आलोक सहाय ने स्थानीय जिला प्रशासन से फोनकर उपरोक्त प्रमुख स्टेशनों पर टीकाकरण अभियान चलाने की पहल की थी।रेल प्रशासन पहल एवं रेलवे मजदूर कांग्रेस की मांग पर 29 अप्रैल 2021 से मनेंद्रगढ़ रेलवे इंस्टिट्यूट में कोविड टीकाकरण अभियान शुभारंभ हो गया जहां रेलवे कर्मचारियों को टीकाकरण किया जा रहा है।
मध्यप्रदेश सरकार के आदेश पर 5 मई 2021 से 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को भी वैक्सिंग टीकाकरण किया जाएगा।रेलवे मजदूर कांग्रेस शाखा शहडोल के सचिव बालकृष्ण बंगारी ने भी बताया की रेलवे मजदूर कांग्रेस के मांग पर बिलासपुर रेल प्रशासन के चर्चा के उपरांत जिला प्रशासन शहडोल के द्वारा रेलवे हॉस्पिटल शहडोल में भी 18 साल के ऊपर सभी रेल कर्मचारी उनके परिवार को टीकाकरण किया जाने का मंजूरी मिली है।इस प्रयास के लिए रेलवे मजदूर कांग्रेस एवं सीआईसी क्षेत्र के सभी रेल कर्मचारी द्वारा रेलवे मजदूर कांग्रेस के महामंत्री के. एस. मूर्ति , मंडल समन्वयक बी.कृष्ण कुमार , केंद्रीय कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार स्वाइन , संयुक्त महामंत्री सीआईसी प्रभारी लक्ष्मण राव का धन्यवाद ज्ञापित किया है।इस कोरोना महामारी के इस संकट के समय रेलवे मजदूर कांग्रेस के सभी केंद्रीय पदाधिकारी लगातार रेलवे कर्मचारियों के एवं उनके परिवार के लिए हॉस्पिटल वैक्सीन एवं अन्य जरूरत के समय सक्रिय रुप से मदद कर रहे हैं।
0 Comments