Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

अनूपपुर जिले को 31 मई तक कोरोना मुक्त करें कलेक्टर को लिखा मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने पत्र

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंचलधारा) मध्यप्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कलेक्टर अनूपपुर को पत्र लिखकर माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान की मंशा के अनुरूप 31 मई 2021 तक अनूपपुर जिले को कोरोना मुक्त करने के लिए पत्र लिखा है।उन्होंने पत्र में बताया कि प्रदेश के 4-5 जिलों में से अनूपपुर जिले में कोरोना पाजिटिविटी रेट निरंतर घटबढ़ रहा है।दिनांक 18.5.2021 को पाजिटिविटी रेट 6.40 प्रतिशत था वहीं दिनांक 19.5.2021 को यह रेट बढ़कर के 8.97 हो गया।दिनांक 15.5.2021 से 19.5.2021 तक का पाजिटिविटी रेट 10.56 प्रतिशत रहा।कोरोना की समीक्षा बैठक के दौरान माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा इस संबंध में समय समय पर निर्देश भी दिये गये हैं।अनूपपुर जिले में जिला ब्लाक एवं ग्राम स्तर पर क्राईसेस मैनेजमेंट समिति का गठन हो चुका है।चिंता इस बात की है कि ग्रामीण स्तर पर कोरोना का पाजिटिविटी रेट अभी बढ़ रहा है,क्योंकि वहां टीकाकरण,दवाई वितरण,कोरोना जांच आदि जिस ढंग से होना चाहिये वह
नहीं हो पा रही हैं।इससे लगता है कि ग्राम स्तर पर जो क्राईसेस मैनेजमेंट समिति का गठन हुआ है वह बखूबी अपना कार्य नहीं कर रही हैं।माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देश हैं कि 31 मई तक जिले को कोरोना मुक्त करने की दिशा में काम करना है।अनूपपुर जिले का कोरोना पाजिटिविटी रेट शून्य प्रतिशत पर कैसे आये इसके लिये आवश्यक है कि क्राईसेस मैंनेजमेंट कमेटी को और अधिक सतर्क और जागरूक रहने ,इस कार्य में लगे अधिकारियों से निरंतर सामंजस्य बनाने एवं प्रतिदिन इसकी मानीटरिंग की आवश्यकता है। मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कलेक्टर से कहा है कि इस संबंध में प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें।

Post a Comment

0 Comments