Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

सीएम.द्वारा घोषित विभिन्न स्वीकृत धीमी गति से चल रहे कार्यों पर मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कलेक्टर को कराया अवगत

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 
अनूपपुर (अंचलधारा) मध्यप्रदेश शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने जिले की नवनियुक्त कलेक्टर सुश्री सोनिया मीणा को अनूपपुर जिले में माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान की घोषणा के फल स्वरुप प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृत हुए विभिन्न निर्माणाधीन कार्यों की अत्यंत धीमी गति की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए विभिन्न निर्माण कार्यों की नियमित समीक्षा करने के साथ ही अद्यतन स्थिति से अवगत कराते रहने के लिए लेख किया है।उन्होंने कलेक्टर अनूपपुर को जानकारी देते हुए बताया कि-जिला चिकित्सालय अनूपपुर में 200 बेड का विस्तारीकरण,अनूपपुर शहर में रेलवे प्लाई ओवर ब्रिज का निर्माण,ग्राम चोलना में सिंचाई उद्वहन योजना,जैतहरी-धुरवासिन-परासी-जमुना-कोतमा पहुंच मार्ग,चोलना-धनपुरी जलाशय,धनपुरी जलाशय एवं चोलना स्टापडेम निर्माण कार्य,अनूपपुर विधानसभा के ग्राम चोलना एवं पडोर के मध्य सोन नदी पर पुल निर्माण,अनूपपुर शहर के लिये बाईपास निर्माण,पुल पुलिया एवं ओवर ब्रिज के संबंध में,अनूपपुर सामतपुर-हरी मार्ग तिपान नदी पर पुल एवं रोड निर्माण,बैगा बाहुल्य क्षेत्र में रूपये 72 लाख की लागत से विद्युतीकरण किया जाना,अनूपपुर जिले में स्वीकृत नल जल योजनाओं के संबंध में,अनूपपुर जिले में गौशाला निर्माण की स्वीकृत राशि के संबंध में,विद्यालय विकास निधि में क्योंटार,मौहरी तथा हरों में स्वीकृत राशि संबंधी,अनूपपुर में जिला पंचायत द्वारा स्वीकृत चेक डेम एवं विभिन्न निर्माण कार्य,कोविड-19 के समय विधायक निधि से स्वीकृत के उपयोग संबंधी,लोक निर्माण एवं सर्व शिक्षा अभियान के तहत स्कूल भवन-अतिरिक्त कक्ष निर्माण,सधवा ग्राम में विधायक निधि से स्वीकृत पुल निर्माण संबंधी,अमरकंटक में पर्यटन विभाग द्वारा स्वीकृत राशि एवं निर्माण की प्रगति प्रमुख है। जिसका लाभ जिले के लोगों को मिलेगा।इसे अपनी प्राथमिकता में शामिल करते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी की घोषणा को मूर्त स्वरूप प्रदान करने में अपनी अहम भूमिका निभाए।

Post a Comment

0 Comments