Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

मंत्री जी के निर्देश पर भाजपा के लोग घर घर जाकर करा रहे कोरोना की जांच

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंचलधारा) खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह के निर्देश पर जिला भाजपा अध्यक्ष बृजेश गौतम एवं जिला भाजपा कार्यसमिति सदस्य अनुविभागीय दंडाधिकारी कमलेश पुरी एवं जिला चिकित्सालय के मेडिकल स्टाफ के साथ घर घर जाकर कोरोना जांच का कार्य करा रहे हैं। इसके साथ ही दवा किट का वितरण भी किया जा रहा है।ग्राम परासी लतार में जांच का कार्य पूरा कराया गया।इसके साथ ही कदमटोला,बम्हनी में जांच का कार्य चल रहा है।इसके साथ ही आज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत देवरी, अमलाई में जांच का कार्य दवा वितरण का कार्य चलेगा।लगातार भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मंत्री जी के निर्देशानुसार कोरोनावायरस महामारी से लोगों को निजात दिलाने के लिए कार्य कर रहे हैं।जिससे गांव वाले भी खुश नजर आ रहे हैं।उन्हें बेवजह परेशान होना नहीं पड़ रहा और सभी की घर घर में जाकर टेस्टिंग का कार्य मेडिकल स्टाफ कर रहा है।भाजपा के लोग अपनी निगरानी में इस कार्य को प्राथमिकता के साथ पूरा कराने में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं। ग्रामवासी अपने विधायक एवं मंत्री बिसाहूलाल सिंह को कोरोना कि घर घर जांच का कार्य कराने के लिए धन्यवाद ज्ञापित कर रहे है।

Post a Comment

0 Comments