Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

वन्य जीव संरक्षक शशिधर की पहल पर कलेक्टर ने दिए निर्देश सजहा से औढेरा मार्ग का हुआ डामरीकरण


(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंचलधारा) जिला मुख्यालय से 15 कि.मी. दूर शहडोल अमरकंटक मुख्य मार्ग के मध्य सजहाटोला (किरर) से औढ़ेरा अकुआ पहुँच मार्ग पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना विभाग की ओर से कई वर्ष पूर्व मार्ग का डामरीकरण निर्माण कार्य कराया गया रहा, जिसमें निरंतर आवागमन,खासकर ग्राम औढ़ेरा में स्थित स्टोन क्रेशर स्थापित होने के कारण निरंतर चल रहे बड़े, भारी वाहनों के कारण विगत चार-पांच वर्षों के मध्य में उक्त रोड़ बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने के कारण ग्रामीणों की मॉग एवं विभाग के मरम्मत योजना के तहत् डामरीकरण का काम होना रहा, जिस पर निर्माण एजेन्सी ठेकेदार द्वारा विगत दो माह पूर्व इस मार्ग में बड़े तथा छोटे साईज की गिट्टी बिछाकर छोड़ दिये जाने की जानकारी क्षेत्र भ्रमण के दौरान जिला मुख्यालय के सामाजिक कार्यकर्ता एवं वन्य जीव संरक्षक शशिधर अग्रवाल को मिलने पर उनके द्वारा क्षेत्र की समस्या से चन्द्रमोहन ठाकुर कलेक्टर अनूपपुर के समक्ष प्रस्तुत किये जाने पर कलेक्टर के निर्देश पर मंगलवार की सुबह से ठेकेदार द्वारा मार्ग में डामरीकरण कार्य कार्य कराया गया, जिससे ग्रामीणों को सुविधायुक्त आवागमन मिलेगा

Post a Comment

0 Comments