Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

रंगोली के माध्यम से लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक कर रही हैं महिला कोरोना वालेंटियर्स

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंचलधारा) कोरोना संक्रमण से बचाव एवं इसके प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए जिले भर में चलाए जा रहे ‘मैं कोरोना वालेंटियर‘ अभियान के तहत महिला कोरोना वालेंटियर्स भी लोगों को इस बीमारी के प्रति जागरूक करने हेतु तरह-तरह के प्रयास कर रही हैं। 
कोतमा विकासखण्ड में परामर्शदाता नाजिर खान के मार्गदर्शन में ग्राम बैहाटोला व डोंगरियकला की महिला कोरोना वालेंटियर्स प्रतिभा साहू , प्रभा महरा एवं प्रेमवती पाव के द्वारा कोरोना संक्रमंण से बचाव हेतु रंगोली के माध्यम से भी लोगों को जागरूकता का संदेश दिया जा रहा हैं। जिसे सोशल मीडिया के माध्यम से भी शेयर कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। पुष्पराजगढ़ विकासखण्ड में ग्राम पंचायत सलेया सरपंच कोरोना वालेंटियर सुबेंद्र कुमार पड़वार द्वारा ग्राम वासियों को निःशुल्क मास्क बांटे गए हैं।ग्राम पंचायत धनगवा पूर्वी(दर्री टोला) में कोरोना वॉलिंटियर दुर्गा दत्त तिवारी और दिनेश कुमार विश्वकर्मा के द्वारा पीडीएस गोदाम में जाकर दीवाल लेखन के माध्यम से लोगों को सजग किया गया कि वे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें तथा मास्क लगाएं। लोगों को राशन वितरण में भी वालेंटियर्स द्वारा सहयोग किया गया तथा वैक्सीन लगवाने के लिए भी प्रेरित किया गया। कोरोना वॉलिंटियर्स इसी प्रकार जिले को कोरोना महामारी से बचाने हेतु लगातार स्वेच्छिक रूप से कार्य कर रहे है। ये सभी 1 मई से शुरू हो रहे 18 वर्ष से अधिक के लोगो के टीकाकरण के पंजीयन में भी सहयोग दे रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments