(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) कोरोना महामारी का प्रकोप अभी थमने का नाम नहीं ले रहा जान है तो जहान है इस बात को ध्यान में रखते हुए डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट एवं क्राइसिस मैनेजमेंट समिति को जनता के हित में लॉकडाउन फिर से बढ़ाने का निर्णय लेना चाहिए।अपने 20 अप्रैल 2021 के आदेश को फिर से कम से कम 10 दिन के लिए आगे बढ़ा देना चाहिए।छूट का दायरा यथावत रखते हुए थोक सब्जी मंडी को अलग-अलग भागों में विभक्त किया जाए। जिससे होने वाली भीड़ को रोका जा सके। देखा जा रहा है कि चारों दिशाओं से सब्जी बेचने वाले विक्रेता आते हैं उन्हें अलग-अलग दिशा में रोक दिया जाए तो एक साथ होने वाली भीड़ से काफी बचाव होगा या फिर 3 घंटे प्रशासन वहीं पर अपना डेरा डाले और थोक विक्रेताओं की दुकानों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दूर-दूर तक लगवाने की व्यवस्था करें जिससे कोरोना महामारी से आम जनता को निजात मिल सके। कोविड-19 प्रभारी मंत्री,डिस्टिक मजिस्ट्रेट,क्राइसिस मैनेजमेंट समिति के द्वारा अनूपपुर की जान माल की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जो निर्णय 20 अप्रैल को लिया गया और जो 3 मई तक चलना है उस निर्णय को कम से कम 10 दिन और आगे बढ़ाना जनहित में आवश्यक हो गया।प्रशासन द्वारा किए पर पानी ना फिर जाए इसलिए लॉकडाउन का दायरा और बढ़ना चाहिए। देखा जा रहा है कि ट्रेनों के अलावा बसों से भी आवागमन निरंतर हो रहा है और अंतर प्रांतीय बसों के चलने के कारण भी कोरोना पॉजिटिव लोगों का आना जाना निरंतर जारी है जिसके कारण लॉकडाउन के बाद भी कोरोना मरीज में कमी नहीं आ पा रही। जिससे लोग डरे और सहमे हुए हैं लोगों की जान माल की सुरक्षा के लिए कठोर से कठोर निर्णय लेना अब आवश्यक हो गया है। अगर ढील दी गई तो निश्चित ही यह महामारी लोगों को तबाह कर देगी। वैसे भी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी इच्छा जाहिर की है कि कम से कम 10 दिन कोरोना कर्फ्यू आगे बढ़ना चाहिए जिससे चैन तोड़ी जा सके।
लाकडाउन का उल्लंघन
पर चला पुलिस का चाबुक
देखा गया कि पूरे अनूपपुर जिले में कोरोना कर्फ्यू लगा हुआ है। सड़कों पर आम नागरिकों का आना जाना पूरी तरह से प्रतिबंधित है।उसके बाद भी शहर के अंदर गांव के लोग सुबह से ही मार्केटिंग करने के लिए चले आते हैं और चोरी छिपे दुकानदार भी अपनी दुकानदारी करने से बाज नहीं आते।जो कि कोरोना को खुलेआम बढ़ावा दे रहे हैं।जब प्रशासन को शिकायत की जाती है तो प्रशासन स्ट्रिक्ट होता है नहीं तो राम भरोसे मार्केटिंग दिन रात चलती रहती है।सबसे पहले आवश्यक है कि प्रशासन पूरी तत्परता के साथ के साथ सड़कों पर घूम रहे और गांव से शहर में आ रहे लोगों पर प्रतिबंध पूरी तरह से लगाए चालानी कार्यवाही करें इसके साथ ही दिनभर खुली जेल में सजा दे तभी अनूपपुर जिला मुख्यालय की स्थिति में सुधार आ सकता है।जरा सी ढील का नाजायज फायदा लोग उठा रहे जिसका नतीजा है कि सफलता अभी भी कोसों दूर नजर आ रही है।डिस्टिक मजिस्ट्रेट से अपेक्षा है कि कोविड-19 गाइडलाइन का पालन पूरी तरह से कराएं।अन्यथा कोरोना महामारी से निजात जल्दी नहीं मिल पाएगा। इसके साथ ही चोरी-छिपे व्यापार करने वालों पर लंबी
चालानी कार्यवाही करें तभी स्थिति में कुछ सुधार आ सकता है।
0 Comments