Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

कोरोना की रोकथाम के लिए अंतर प्रांतीय आने जाने वाली बसों के यात्रियों की प्रतिदिन की जाए थर्मल स्कैनिंग

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंचलधारा) बाहर से आने जाने वाले यात्रियों की जिस तरह से स्टेशन में थर्मल स्कैनिंग की जा रही है उसी तरह बस स्टैंड पर अंतर प्रांतीय आ रही बसों में थर्मल स्कैनिंग किया जाना काफी जरूरी है।ज्ञातव्य हो कि राजनगर से बनारस एवं इलाहाबाद प्रतिदिन बसों का आना-जाना लगा रहता है।इन बसों पर आने वाले और जाने वाले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग रेलवे स्टेशन की तरह नहीं हो रही जिससे कोरोना मरीज आ रहे हैं जा रहे हैं।  इसकी जानकारी किसी को नहीं हो पाती और देखा जा रहा है कि तमाम व्यवस्थाओं के बाद भी कोरोना अभी उग्र रूप में जिले में अपना वर्चस्व कायम किए हुए हैं।जिस पर लगाम लगाने के लिए  स्टेशन की तरह बस स्टैंड में भी आ रही जा रही अंतर प्रांतीय बस में यात्रा कर रहे यात्रियों की प्रतिदिन थर्मल स्कैनिंग की जाए।    एवं कोरोना गाइडलाइन के तहत यात्रियों पर कार्यवाही भी की जाए।अनूपपुर के अलावा शहडोल में भी अंतर प्रांतीय बस मैं थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था तत्काल किया जाना जरूरी है जिससे बढ़ रहे कोरोना के मामले कम किए जा सकें।देखा जा रहा है कि रेलवे में नियम कानून टाइट होने से लोग बसों में ज्यादा सफर कर रहे हैं जो कोरोना को बढ़ावा दे रहे हैं।कई राज्यों के शहरों तक आने के लिए 72 घंटे पूर्व की आरटीपीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य है लेकिन इसका पालन भी बस में यात्रा करने वाले नहीं कर रहे।डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट को चाहिए कि कोरोना की रोकथाम के लिए तत्काल जिला मुख्यालय के बस स्टैंड में थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था की जाए और आने जाने वाले दोनों ही यात्रियों की जांच प्रतिदिन की जाए। पता चला है कि अन्य प्रांतों के लोग बसों के माध्यम से मध्यप्रदेश में प्रवेश कर रहे हैं जो कोरोना को खुलेआम बढ़ावा दे रहे हैं इस पर रोक लगाना जनहित में जरूरी है। 

Post a Comment

0 Comments