(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान के आह्वान पर कोरोना की रोकथाम में सहयोग प्रदान करने महिला वालेंटियर भी अब आगे आ रही है। कोरोना से लड़ाई में पूरे जिले में मैं कोरोना वालेंटियर अभियान चलाया गया जिसमें कई महिलाओं ने भी अपना पंजीयन कराया है। वह अब कोरोना वालेंटियर के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं।
कोरोना वालेंटियर शारदा चैरसिया व वर्षारानी सिंह जो अनूपपुर की निवासी है के द्वारा निःस्वार्थ भाव से रेल्वें स्टेशन अनूपपुर में आने जाने वाले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग का कार्य प्रतिदिन 3 घँटे किया जा रहा है। इसी प्रकार कोरोना वालेंटियर पार्वती वर्मा कोतमा रेलवे स्टेशन पर थर्मल स्क्रीनिंग का कार्य कर रही है।इसी प्रकार कोरोना वालेंटियर सुमिता शर्मा रामनगर चेक पोस्ट पर थर्मल स्केनिंग का कार्य करते हुए अपनी सेवाएं दे रही है।
पुष्पराजगढ़ में कोरोना वालेंटियर शैल जायसवाल के द्वारा निरंतर रूप से आशा कार्यकर्ता के रूप में अपनी सेवाएं देते हुए कोरोना संक्रमित मरीज की जाँच ऑक्सीजन लेवल,व टेम्प्रेचर की जा रही है। कोतमा अंतर्गत ग्राम बैहाटोला मे कोरोना वालेंटियर प्रभा महरा एवं प्रेमवती पाव के द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु रंगोली,दीवाल लेखन के माध्यम से कोरोना से बचने हेतु जागरूकता संदेश दिया जा रहा है।
0 Comments