अनूपपुर (अंचलधाला) मध्यप्रदेश शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर के विधायक बिसाहूलाल सिंह ने विधानसभा भवन में कोविड वैक्सीन का पहला डोज लगवाया। मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने सभी से अपील की कि वैक्सीन का दोनों डोज सभी लगाइए।कोविड-19 मुक्त अपना भारत, अपना प्रदेश, अपना संभाग, अपना जिला, अपना शहर, अपना गांव, अपना गली, मोहल्ला बनाइए।उन्होंने कहा कि इसमें घबराने की और परेशान होने की कोई बात नहीं है।करोना से मुक्ति के लिए सभी करोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करें।उन्होंने कहा कि कोविड वैक्सीन लगवा लेना ही समाधान नहीं है उसे लगवाने के साथ-साथ सभी लोगों को मास्क पहनने, दो गज की दूरी बना कर रखने एवं हाथ धोने की आदत डालने की आदत डालनी होगी। मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने 45 साल से ऊपर सभी लोगों से कोविड वेक्सीन लगवाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें घबराने की कोई बात नहीं है।सभी लोग जिनके लिए निर्देशित किया जा चुका है वे वैक्सीन सेंटर पहुंचकर कोरोना वैक्सीन की प्रथम एवं द्वितीय डोज अवश्य लगवाएं।एवं इसका प्रचार प्रसार करें तथा मास्क के लिए सभी को प्रेरित करें कि घर से बाहर निकलते ही सभी लोग इसका उपयोग करें तो निश्चित ही पूरा भारत कोरोनावायरस से मुक्त हो सकता है।इसमें सभी का सहयोग आवश्यक है।सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, सैनिटाइजर से एवं साबुन से बार-बार हाथ धोते रहें यही बचाव का सबसे अच्छा साधन है और साथ ही कोरोना वैक्सीन कोरोना सेंटर पहुंच कर अवश्य लगवाएं।
0 Comments