अनूपपुर (अंचलधाला) रेल यात्रियों की सुविधा एवं मांग को ध्यान में रखते हुए तथा छोटे स्टेशनों में आवागमन करने वाले यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने बिलासपुर कटनी एवं सीआईसी रेल सेक्शन में आज से अनारक्षित ट्रेन अनारक्षित टिकट से चलाने का निर्णय लिया है जिसके अनुसार मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 10 अप्रैल 2021 से पटरी पर आ जाएगी।लेकिन इन मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों को स्पेशल बना कर चलाया जाएगा।इसके चलते यात्रियों को ज्यादा किराए का भुगतान करना पड़ेगा।केंद्र सरकार ने कोविड-19 का मामला सामने आने के बाद 22 मार्च से रेलगाड़ियों का परिचालन बंद कर दिया गया था इसके बाद सिर्फ स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनें चल रही है जिसका लाभ बड़े शहरों की यात्रा करने वाले यात्रियों को मिल रहा है।लेकिन छोटे स्टेशन के यात्री 11 माह से पैसेंजर ट्रेन चलाने का इंतजार कर रहे थे। ट्रेन नहीं चलने के कारण ट्रेनों की जगह यात्री सड़क मार्ग से सफर करने के लिए मजबूर थे।यात्रियों की सुविधा के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने बिलासपुर कटनी एवं सीआईसी रेल सेक्शन में 10 अप्रैल से मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया
है।ट्रेन नंबर 08740 बिलासपुर शहडोल मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 10 अप्रैल 2021 से, ट्रेन नंबर 08749 शहडोल बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 10 अप्रैल 2021 से, ट्रेन नंबर 08758 अंबिकापुर अनूपपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 10 अप्रैल 2021 एवं ट्रेन नंबर 08739 शहडोल बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 10 अप्रैल 2021 से चलाने का निर्णय लिया गया है।वही ट्रेन नंबर 08758 अंबिकापुर अनूपपुर मेमू स्पेशल अनूपपुर रात्रि 22.00 बजे आकर आगे कहां जाएगी इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं हो पाई संभावना है की इस रेक को बंद कर शहडोल ले जाया जाएगा।यात्रियों ने मांग की है कि अनूपपुर के स्थान पर मेमू पैसेंजर स्पेशल को अंबिकापुर से अनूपपुर की बजाए शहडोल तक चलाया जाए।स्पेशल मेमू पैसेंजर ट्रेन की समय सारणी इस प्रकार है-
08740 बिलासपुर
शहडोल मेमू पैसेंजर स्पेशल
बिलासपुर से प्रस्थान 07.45, वेंकटनगर 10.21-10.22,
निगौरा 10.29-10.30, जैतहरी 10.37-10.39, छुलहा 10.48-10.49, अनूपपुर 11.05-11.10, अमलाई 11.21- 11.23, बुढ़ार 11.31-11.33, छादा 11.41-11.42, सिंहपुर 11.49-11.50, शहडोल 12.05 पहुंच।
ट्रेन नंबर 08739 शहडोल
बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल
शहडोल से प्रस्थान 09.30, सिंहपुर 09.37-09.38, छादा 09.44-09.45, बुढार 09.51-09.53, अमलाई 10.01- 10.03, अनूपपुर 10.20-10.25, छुलहा 10.31-10.32, जैतहरी 10.39-10.41, निगौरा 10.49-10.51, वेंकटनगर 10.59-11.00, बिलासपुर पहुंच 14.10।
ट्रेन नंबर 08749 शहडोल
अंबिकापुर मेमू पैसेंजर स्पेशल
शहडोल से प्रस्थान 12.30, सिंहपुर 12.36-12.38, छादा 12.44-12.46, बुढार 12.53-12.55, अमलाई 13.03- 13.05, अनूपपुर 13.20-13.25, मोहरी 13.35-13.37, ध्रुवासीन 13.45-13.46, हरद 13.52-13.54, कोतमा 14.02-14.04, बैयाटोला 14.15-14.16, बिजुरी 14.35- 14.45, अंबिकापुर पहुंच 17.35।
ट्रेन नंबर 08758 अंबिकापुर
अनूपपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल
अंबिकापुर से प्रस्थान 18.00, बिजुरी 20.40-20.50,
बैयाटोला 20.56-20.57, कोतमा 21.04-21.06, हरद 21.14-21.16, ध्रुवासीन 21.24-21.25, मोहरी 21.31- 21.33, एवं अनूपपुर पहुंच 22.00 बजे।
अनारक्षित टिकट से यात्रा
किराया एक्सप्रेस का लगेगा
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने स्पष्ट किया है कि 10 अप्रैल से चलने वाली मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन में अनारक्षित टिकट लेकर यात्री यात्रा कर सकेंगे।लेकिन किराया एक्सप्रेस ट्रेन का ही लगेगा। जब तक ट्रेन स्पेशल के रूप में चलेगी तो यात्री को किराया एक्सप्रेस का देना होगा।इन ट्रेनों की टिकट रेलवे टिकट विंडो घर एवं मोबाइल से भी बनाई जा सकती है।सूत्रों ने बताया कि अनूपपुर से शहडोल अनूपपुर से अमलाई या अनूपपुर से जैतहरी या अनूपपुर से कोतमा का मिनिमम किराया 30 रुपए होगा।
उदयपुर सिटी-शालीमार के
मध्य सा.स्पेशल ट्रेन कल से
यात्रियों को कंफर्म बर्थ के साथ यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रेलवे प्रशासन द्वारा उदयपुर सिटी-शालीमार-उदयपुर सिटी के मध्य साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की शुरुआत दिनांक 10 अप्रैल’ 2021 से की जा रही है।गाडी संख्या 09660 उदयपुर सिटी-शालीमार साप्ताहिक स्पेशल दिनांक 10 अप्रैल, 2021 से उदयपुर सिटी से प्रत्येक शनिवार को एवं गाडी संख्या 09659 शालीमार-उदयपुर सिटी साप्ताहिक स्पेशल दिनांक 11 अप्रैल’ 2021 से शालीमार से प्रत्येक रविवार को आगामी आदेशानुसार तक चलेगी।
इस गाडी में 04 सामान्य, 07 शयनयान, 03 एसी-III, 01 एसी-II एवं पावरकार सहित 17 कोचों के साथ चलाई जायेगी ।विस्तृत समय-सारिणी इस प्रकार है-
ट्रेन नंबर- 09660 उदयपुर सिटी-शालीमार साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन उदयपुर सिटी प्रस्थान- 01.00,कटनी मुरवारा- 15.50-16.00,शहडोल-17.20 17.25,अनूपपुर-19.00 19.05, पेंड्रारोड़ -19.42 19.44,बिलासपुर-21.35 21.50, सांतरागाछी-09.03 09.05,शालीमार- 09.30 पहुंच।
ट्रेन नंबर -09659 शालीमार-उदयपुर सिटी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन शालीमार प्रस्थान-20.20, सांतरागाछी 20.31-20.33, बिलासपुर- 07.05 07.20, पेंड्रारोड़ 08.55-09.00,अनूपपुर- 09.51-09.56,शहडोल 10.32-10.37,कटनी मुरवारा- 13.20-13.30,उदयपुर सिटी पहुंच 05.40।
0 Comments