Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

कोरोना कर्फ्यू का सभी लोग कड़ाई से पालन करें मेरा परिवार, मेरी सुरक्षा-सभी मास्क लगायें- कलेक्टर

 

 (हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंचलधारा) कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर ने जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए घरों से कम से कम बाहर निकलें।अति आवश्यक होने पर ही घरों से निकलें। 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग,गर्भवती महिलाओं और बच्चों को बिना कारण घरों से बाहर नहीं ले जाएं। 
     कलेक्टर ने कहा कि वर्तमान में जिले मे कोरोना कर्फ्यू प्रभावसील हैं, जिसका सभी लोग कडाई से पालन करें। कलेक्टर ने आम लोगों से कहा कि आप अपनी जिम्मेदारी समझें, परिवार के लोगों को बिना मास्क के बाहर नहीं जाने दें, सभी लोग घर से निकलने पर अनिवार्य रूप से मास्क लगायें, बार-बार हाथों को धोते रहें और आवश्यक होने पर ही घरों से निकलें और भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। लोगों से मिलते समय कम से कम 2 गज से अधिक की दूरी अनिवार्य रूप से बनाएं रखे।बिना मास्क वालों से बात ना करें और आप किसी से बात कर रहे हैं तो स्वयं भी मास्क लगाएं और सामने वाले को भी अनिवार्य मास्क लगवाएं।
    कोरोना संक्रमण से बचाव का एकमात्र उपाय सावधानी है। सावधानी को अपनाकर ही कोरोना संक्रमण की रफ्तार को कम किया जा सकता है। जिले में संक्रमण को रोकने के लिए जरूरी है कि सभी लोग मास्क लगाएं, सोशल डिस्टेंस का पालन करें।  हम सब मिलकर एक प्रयास करेंगे और एक दूसरे का ध्यान रखते हैं, तो कोरोना को हम खत्म कर सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments