Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

नपा.के शहरी पथ विक्रेताओं को वन क्लिक से मुख्यमंत्री ने दी 1-1 हजार रुपए की सहायता

 

 (हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंचलधारा) पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह जी चौहान ने वन क्लिक के माध्यम से नगर पालिका क्षेत्र के शहरी पथ विक्रेताओं को 1-1 हजार रुपए की सहायता राशि का वितरण किया।अनूपपुर नगर पालिका के मुख्य नगरपालिका अधिकारी हरिओम वर्मा एवं एनयूएलएम प्रभारी प्रेम कुमारी पटेल के साथ ही एनआईसी केंद्र में उपस्थित अनुमोदित 5 स्ट्रीट वेंडर्ज़ को संबोधित करते हुए उनके खाते में 1-1 रुपए की राशि अंतरित की।जहां पर अनुमोदित 5 हितग्राही कोविड-19 के प्रोटोकाल के साथ मास्क पहनकर उपस्थित रहे।शेष के खातों में डायरेक्ट 1-1 हजार रुपए की सहायता राशि वन क्लिक के माध्यम से अंतरित कर दी गई।   
      ज्ञातव्य हो कि कोविड-19 के परिप्रेक्ष्य में राहत के उद्देश्य से मध्यप्रदेश शासन ने प्रत्येक शहरी पथ व्यवसायी के खाते में रुपये 1-1 हज़ार की राशि अंतरित किए जाने का निर्णय लिया था। माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान इस तारतम्य में शहरी पथ व्यवसायियों से 30 अप्रैल को वीसी के माध्यम से अपरांह 3 बजे  सम्बोधित किया।इसके साथ ही अन्य सभी शहरी पथ व्यवसायी माननीय मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम को वेबकास्ट लिंक के माध्यम से अपने अपने मोबाइल पर ही देखा और सुना। नगरपालिका अनूपपुर द्वारा अनुमोदित जिन पांच हितग्राहियों को 1-1 हजार रुपए की सहायता राशि मिली है उसमें प्रमुख रूप से- पूजा सिंह राठौर सिलाई, काजल सोनी मनिहारी, मिथुन यादव मनिहारी, शिवम सिंह राठौर फास्ट फूड एवं जूवेद अहमद कपड़ा। जो कि नगर पालिका क्षेत्र अनूपपुर के निवासी हैं।इनको एनआईसी केंद्र पर वन क्लिक के माध्यम से राशि मुख्यमंत्री ने अंतरित की एवं अन्य के खातों में डायरेक्ट अंतरित कर दी गई।

Post a Comment

0 Comments