Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

छूट का बेवजह लाभ उठाकर रात तक सड़कों पर घूम रहे लोग दूध वैक्सीनेशन टेस्ट की आड़ में टूट रहे लॉकडाउन नियम

 


अनूपपुर (अंचलधारा) जिला प्रशासन ने सुबह 6 बजे से अपराहन 12 बजे तक अति आवश्यक सामग्री वाले संस्थान किराना (होम डिलीवरी) सब्जी (घूम घूम कर बेचने) डेरी खोलने का समय तय किया इसके अलावा कोविड-19 वैक्सीनेशन टेस्ट एवं वैक्सीनेशन के लिए लोगों को छूट दी है।लेकिन इसकी आड़ में कई लोग बेवजह भी घूम रहे हैं।पिछले लॉकडाउन 2020 की तुलना में इस बार जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार तेज होता जा रहा है।इस पर नियंत्रण पाने के लिए जिला प्रशासन ने 3 मई 2021 तक टोटल लॉकडाउन किया है।इस दौरान महामारी के डर से लोग अपने घरों में दुबके हुए हैं लेकिन कुछ ऐसे भी है जिन पर इस ताले बंदी का कोई असर दिखाई नहीं पड़ रहा।प्रशासन ने लोगों को आवश्यकता को देखते हुए कुछ आवश्यक वस्तुएं किराना, सब्जी, दूध और स्वास्थ्य संबंधित दवाई व अन्य सामग्रियों के लिए मेडिकल स्टोर और डेरी निर्धारित समय तक खोलने की की छूट दी है।कुछ लोग इसके आड़ में में सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं।

सभी को भुगतना पड़ 
सकता है खामियाजा 

कुछ लोगों की नासमझी के कारण आंशिक छूट के समय लोग एक दूसरे से संपर्क में आ रहे हैं।मास्क न पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर संक्रमण पर नियंत्रण बेहद मुश्किल है।कुछ लोगों की लापरवाही पूरे शहर की को मुसीबत बढ़ा सकता है।

पुलिस प्रशासन की 
मजबूरी बल की कमी

एक तरफ करोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने की बड़ी चुनौती है दूसरी तरफ वैक्सीनेशन,करोना टेस्ट, मरीजों का इलाज और लोगों को दूध दवा जैसी बेहद जरूरी चीजें के लिए छूट दी गई 
है।इससे पुलिस प्रशासन चाह कर भी अधिक कार्यवाही नहीं कर पा रहा।वहीं जिले में पुलिस बल की कमी के कारण भी लॉक डाउन का शत-प्रतिशत पालन शहर से गांव तक पूरी तरह नहीं हो पा रहा।

Post a Comment

0 Comments