(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) शिक्षित बनो एवं संगठित रहो जैसे नारों से भारत ही नहीं पूरे विश्व को शिक्षा का महत्व बताने वाले एवं शोषित वर्गों को अधिकार का रास्ता दिखाने वाले भारत रत्न डाक्टर भीमराव अम्बेडकर जी का 130 वां जन्मदिन पूरे भारतीय रेल कार्यालय में मनाया गया।
उक्त आशय कि जानकारी रेलवे मजदूर कांग्रेस शाखा अनूपपुर के शाखा सचिव रामदास राठौर ने देते हुए बताया की 14 अप्रैल 2021 को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मजदूर कांग्रेस शाखा अनूपपुर में भी भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी का जन्मदिवस मनाया गया।
कार्यक्रम में संयुक्त महामंत्री लक्ष्मण राव अनूपपुर , शाखा सचिव रामदास राठौर , अनूपपुर शाखा कोषाध्यक्ष जयंतोदास गुप्ता , सहायक सचिव संजीव राव एवं कार्यालय प्रभारी यू. चलपति राव आदि उपस्थित थे।
सभी उपस्थित पदाधिकारियों ने बाबा साहब की जयंती पर दीप प्रज्वलित कर फूल मालाओं से नमन किया , साथ ही भारत के संविधान निर्माता बाबा साहब के द्वारा शोषित वर्गों के लिए उनके संघर्ष का स्मरण करते हुए , उनके दिखाए पथ ( रास्ते ) पर चलने का संकल्प लिया। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मजदूर कांग्रेस ने भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी का जन्म दिवस कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन एवं मास्क लगाकर किया।
0 Comments