(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) मध्यप्रदेश में कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के उद्देश्य की गई व्यवस्थाओं के अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण हेतु खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह को अनूपपुर, शहडोल, सीधी का प्रभार दिया गया।जिसमें उन्होंने 14 अप्रैल 2021 को कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 के संबंध में जिला प्रशासन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला क्राइसिस मैनेजमेंट समिति जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक संगठन के प्रतिनिधियों के साथ कोरोना वायरस से बचाव हेतु किए जा रहे उपायों से संबंधित आवश्यक बैठक भाग लिया। जिसके पश्चात कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर ने संशोधित आदेश जारी किए।जिस पर अनुविभागीय दंडाधिकारी कमलेश पुरी के नेतृत्व में शहर के सभी व्यापारियों ने उसका पालन करना सुनिश्चित किया और शाम 6 बजते ही देखते देखते दुकानदार अपनी-अपनी दुकानों के शटर गिराने लगे।वही जिला पुलिस अधीक्षक मांगीलाल सोलंकी, अतिरिक्त
पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन, एसडीओपी सुश्री कीर्ति बघेल के दिशा निर्देशन में अनूपपुर कोतवाली टीआई खेम सिंह अपने स्टाफ के साथ सायरन बजाती गाड़ियों से निकले और उनके निकलते ही पूरे शहर में सन्नाटा सा छा गया। पुलिस अधीक्षक मांगीलाल सोलंकी स्वयं सड़कों पर उतरे एवं उनके साथ कोतवाली पुलिस का स्टाफ पूरे शहर में घूम घूम कर बची दुकानों को समय पर बंद कराने की समझाइश दी गई।इसके साथ ही कोतवाली टीआई खेम सिंह के नेतृत्व में मास्क के खिलाफ लगातार चालानी कार्यवाही भी की जा रही है जिससे शहर ही नहीं गांव के लोगों के चेहरे पर भी मास्क नजर आने लगा। जिसके लिए लोगों ने कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर को धन्यवाद ज्ञापित किया है।जिन्होंने करोना संक्रमण से निपटने के लिए सभी के सहयोग से निर्णय लिया जिसका सभी ने स्वागत किया।
सब्जी मंडी के लिए
लेना होगा कड़ा निर्णय
कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए जिला प्रशासन को कड़ा निर्णय लेना होगा। जिला प्रशासन को स्वयं मैदान पर उतर कर सब्जी मंडी को दो भागों में हमेशा हमेशा के लिए विभक्त कराना होगा।जिससे लोगों की
परेशानियां दूर होगी और करोना संक्रमण से लोगों को बचने का अवसर मिलेगा।एक ही स्थान पर थोक एवं फुटकर सब्जी मंडी होने से अच्छी खासी भीड़ सुबह से ही सब्जी मंडी में एकत्रित हो जाती है यहां लोगों को पांव रखने की जगह नहीं मिलती।क्योंकि अनूपपुर की सब्जी मंडी से सब्जियां शहडोल संभाग के साथ छत्तीसगढ़ तक सप्लाई होती है इस पर त्वरित कार्यवाही आवश्यक है।
परेशानियां दूर होगी और करोना संक्रमण से लोगों को बचने का अवसर मिलेगा।एक ही स्थान पर थोक एवं फुटकर सब्जी मंडी होने से अच्छी खासी भीड़ सुबह से ही सब्जी मंडी में एकत्रित हो जाती है यहां लोगों को पांव रखने की जगह नहीं मिलती।क्योंकि अनूपपुर की सब्जी मंडी से सब्जियां शहडोल संभाग के साथ छत्तीसगढ़ तक सप्लाई होती है इस पर त्वरित कार्यवाही आवश्यक है।
0 Comments