Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

जनसुनवाई में कलेक्टर ने समस्याओं के निराकरण के दिए अधिकारियों को निर्देष

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
 

अनूपपुर (अंचलधारा) कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर ने आज यहाँ जनसुनवाई में आए आम लोगों की समस्याएं सुनीं और उनके त्वरित निस्तारण के संबंधित अधिकारियों को निर्देष दिए।
कलेक्ट्रेट में मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई में आज जिले के दूरदराज क्षेत्रों से लोग तरह-तरह की समस्याएं लेकर पहुंचे। समस्याएं लेकर पहुंचे लोगों ने कलेक्टर को अपनी व्यथा सुनाते हुए उनका हल करने की फरियाद की। कलेक्टर ने इन समस्याओं के हल के लिए शीघ्र कार्रवाई करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देष दिए।
जनसुनवाई में आज 36 लोगों ने अपनी समस्याएं रखीं। मुख्य रूप से ग्राम जरही थाना राजेन्द्रग्राम निवासी खुमान प्रसाद ने मजदूरी का भुगतान कराए जाने, ग्राम मनटोलिया थाना अनूपपुर निवासी मूलचंद पटेल ने आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मझगवां फुनगा खरीदी केन्द्र पाली में विक्रय किए गए धान की राषि दिलाने, ग्राम भलवाही थाना राजनगर निवासी श्रीमती रामवती देवी ने पट्टे की जमीन में दबंगों द्वारा जबरन कब्जा करने, ग्राम सेमरा तहसील कोतमा निवासी शिवम शुक्ला ने रास्ता दिलाए जाने के संबंध में आवेदन दिया।

Post a Comment

0 Comments