(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) जिला आपूर्ति अधिकारी अंबुज श्रीवास्तव अनूपपुर ने बताया कि अनूपपुर जिले में रबी विपणन वर्ष 2021-22 में गेहूँ, चना, मसूर एवं सरसों के पंजीयन हेतु 08 पंजीयन केन्द्र क्रमशः राजेन्द्रग्राम. बेनीवारी, भेजरी, अनूपपुर, दुलहरा, जैतहरी, निगवानी एवं कोतमा में स्थापित किये गये है। इन पंजीयन केन्द्रों में 20 फरवरी, 2021 तक गेहूँ का पंजीयन तथा किसान चना मसूर सरसों का पंजीयन 1 फरवरी, 2021 से 25 फरवरी 2021 तक करा सकेंगे।
कृषक बन्धुओं से अनुरोध किया गया है कि वे अपना पंजीयन नियत समय-सीमा के अन्दर समिति स्तर पर करवा लें एवं किसान एप, स्वयं के मोबाईल तथा कियोस्क सेन्टर से भी किसान पंजीयन की सुविधा शासन द्वारा उपलब्ध करायी गयी है। किन्तु सिकमी/बटाईदार के पंजीयन मात्र पंजीयन केन्द्रों में ही होगें तथा उनकी स्वीकृत संबंधित क्षेत्र के तहसीलदार से कराया जाना आवश्यक है।
0 Comments