(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) नर्मदा जयन्ती पर अमरकंटक में 18
फरवरी
2021 से आयोजित होने वाले दो दिवसीय ‘‘नर्मदा जन्मोत्सव 2021’’ की बेनर, पोस्टर, झंडों से ब्रांडिंग की जाएगी। अमरकंटक में ऑरेंज कलर में तीन तरह के तिकोने झंडे लगाए जाएंगे। उत्सव की ब्रांडिंग समेत आयोजन की सभी आवश्यक तैयारियां करने के कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर ने यहाँ सम्पन्न हुई विभिन्न अधिकारियों की बैठक में आयोजन की व्यवस्थाओं से जुड़े नोडल अधिकारियों को निर्देष दिए। बैठक में अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मिलिन्द कुमार नागदेवे, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पुष्पराजगढ़ अभिषेक चौधरी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने 18
फरवरी
2021 से आयोजित होने वाले दो दिवसीय उत्सव के दौरान दीनदयाल चौक से मंदिर परिसर तक तिकोने झण्डे लगाने का सुझाव दिया। आपने मुख्य स्थलों पर बड़े झंडे लगवाने के निर्देष दिए, जो दूर से लोगों को दिखलाई दें। आपने अमरकंटक के विभिन्न स्थानों पर फ्रेम लगवाने, जिनमें नर्मदा जन्मोत्सव का दिग्दर्षन कराते पोस्टर लगवाने के निर्देष दिए।
कलेक्टर ने 18
फरवरी को आयोजित नर्मदा शोभायात्रा में गुडुम, कर्मा, शैला आदि के
200 से 300 लोगों के नृतक दलों को सम्मिलित करने का सुझाव दिया। नर्मदा जन्मोत्सव रथ में ध्वज लगाने तथा शोभायात्रा के दौरान आगे-आगे ध्वज लेकर चलने का सुझाव दिया। कलेक्टर ने मंदिर गर्भगृह का लाइव दर्षन के लिए कैमरे एवं एल.ई.डी. स्क्रीन लगाने की व्यवस्था करने के निर्देष दिए, ताकि लोग अलग-अलग स्थानों पर मंदिर गर्भ गृह के आयोजन देख सकें। उत्सव के दौरान नर्मदा पूजन, अखण्ड कीर्तन, महाआरती, कन्यापूजन होगा। यज्ञषाला में हवन होगा तथा भण्डारा होगा। योगाभ्यास भी किया जाएगा।
कलेक्टर ने सभी व्यवस्थाएं समय रहते करने के अधिकारियों को निर्देष दिए। उन्होंने मंदिर की फूलों से सजावट कराने एवं लाइटिंग की व्यवस्था करने के भी निर्देष दिए। आपने आयोजन स्थल पर पानी के टैंकर रखवाने एवं साफ-सफाई की व्यवस्था करने तथा नागरिकोचित सुविधाएं जुटाने के अधिकारियों को निर्देष दिए।
0 Comments