Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

18 वर्ष बाद भी अनूपपुर के राजस्व रिकॉर्ड शहडोल जिला अभिलेखागार में काश्तकारों को होती है परेशानी


 (हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) शहडोल से अलग होकर अनूपपुर जिला बने आज 18 वर्ष हो चुका है।लेकिन अनूपपुर का दुर्भाग्य है कि उसके बहुत सारे राजस्व रिकॉर्ड आज भी शहडोल जिला अभिलेखागार में रखे हुए हैं।जिनकी नकल प्राप्त करने के लिए अनूपपुर जिले के काश्तकारों को शहडोल जाना पड़ता है जिससे उनके समय के साथ साथ धन का अपव्यय भी होता है और बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।कलेक्टर अनूपपुर को चाहिए कि अनूपपुर जिले से संबंधित जो भी राजस्व रिकॉर्ड आज भी शहडोल जिला अभिलेखागार में रखे हुए हैं उन्हें अपने जिले में बुलाए जिससे उनकी नकल प्राप्त करने वाले काश्तकारों को बेवजह परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े।आवश्यकता है कि अनूपपुर जिले से संबंधित सभी राजस्व रिकॉर्ड की नकल की प्राप्ति अनूपपुर में मिलना सुनिश्चित किया जाए जो आज 18 वर्ष बाद भी वंचित है।इस और कलेक्टर अनूपपुर से ध्यान देने की अपेक्षा है जिससे हर किसी को सहूलियत होगी।

Post a Comment

0 Comments