अमरकंटक/श्रवण उपाध्याय
अमरकंटक (अंचलधारा) 24 दिसंबर 2020 को बाबा बर्फानी जी ब्रम्हलिन हो गए थे।परंतु बाबाजी का अमरकंटक से काफी पुराना लगाव रहा है।बाबाजी का श्री नर्मदा मंदिर के पीछे बर्फानी आश्रम करके एक बहुत बड़ा आश्रम बना हुआ है।बाबा जी का मां नर्मदा जी के प्रति बहुत ही गहरा लगाव है जिसके चलते बाबा जी की अस्थियों को मां श्री नर्मदा के पावन
जल में समाहित किया गया।उक्त अवसर पर पवित्र नगरी अमरकंटक के संत महात्मा गण महंत राम भूषण दास जी,महामण्लेश्वर हरिहरानंद जी, महामंडलेश्वर लक्ष्मण दास जी महाराज, स्वामी धर्मानंद जी महाराज व अन्य अमरकंटक के भगत जगत गण उपस्थित होकर बाबाजी की अस्थियों को मां नर्मदा में प्रवाहित कर यह कामना की है बाबा जी की कृपा सब पर बनी रहे।
अमरकंटक मंडलम अध्यक्ष श्यामलाल सेन ने बताया कि उनके शिष्य बालयोगी महामंडलेश्वर आचार्य लक्ष्मण दास जी बाल योगी उनकी अस्थि कलश लेकर अमरकंटक आये और उनको आज सुबह 10 बजे अरण्डी संगम नर्मदा तट पर विधि विधान पूर्वक पूजन कर पिंडदान कर विसर्जन किया गया।दादा जी के अन्य शिष्य अपने अपने स्थानों में उनके अस्थि ले जाकर विसर्जन किया।
0 Comments