(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) जिले के विभिन्न हिस्सों से अपनी समस्याएं लेकर जनसुनवाई में आए 19 व्यक्तियों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए आवेदन-पत्र दिए।डिप्टी कलेक्टर विजय डहेरिया ने आवेदकों से आवेदन-पत्र प्राप्त किए।
जनसुनवाई में मुख्य रूप से वार्ड नं. 9 अनूपपुर निवासी धनंजय तिवारी ने आवागमन हेतु सड़क निर्माण कराए जाने,वार्ड नं. 11 शहडोल निवासी उर्मिला त्रिपाठी ने सहकारी समिति वेंकटनगर में बेचे गए धान की बकाया राशि दिलाने,तहसील पुष्पराजगढ़ के ग्राम शिवरीचंदास निवासी अवधराज सिंह ने उनके पट्टे की जमीन पर डेम निर्माण करने पर मुआवजा राशि दिलाए जाने, तहसील अनूपपुर के ग्राम डिड़वापानी निवासी जागेराम ने उनके कब्जे की जमीन से दबंग का कब्जा हटवाने तथा ग्राम चोलना के विनय कुमार केवट ने मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल योजना के तहत छात्रवृत्ति की राशि दिलाए जाने के संबंध में आवेदन दिया।
0 Comments