Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

पुष्कर डैम अमरकंटक में कछुए की चाल हो रहा कार्य चुल्लू भर पानी को तरस जाएंगे आने वाले पर्यटक

 

अमरकंटक /श्रवण उपाध्याय

अमरकंटक (अंचलधारा) पर्यटन नगरी अमरकंटक सदैव ही सुर्खियों में बना रहता है आवश्यकता है जिला प्रशासन एवं

जिला पुलिस अधीक्षक इस पर अपनी निगाहें बराबर बनाए रखें।   अन्यथा आने वाले समय में पर्यटन नगरी अमरकंटक की छाप लोगों के अंदर सही नहीं जाएगी।अमरकंटक में पुष्कर डैम का हाल इन दिनों पूरी तरह से बेहाल है।इसके साथ ही लक्ष्मी सरोवर डैम, माधव सरोवर डैम का हाल भी अच्छा नहीं दिख रहा।आने वाली गर्मी में पानी के लिए त्राहि-त्राहि मच जाएगी।अच्छा होगा  कि समय रहते जिले के प्रशासनिक अधिकारी अपनी नजरें इस और इनायत करें जिससे पर्यटन नगरी का महत्व जनता की पटल पर दूर-दूर तक अच्छा बना रहे।आज अमरकंटक में पुष्कर डैम का जो कार्य चल रहा है वह कछुए की चाल से हो रहा है। या यह कहा जाए नो दिन चले अढ़ाई कोस यह कहावत यहां पर चरितार्थ हो रही है। गर्मी का मौसम आने में अब कुछ ही माह  शेष हैं। आज पर्यटन नगरी में इसका ख्याल रखने वाला कोई माई बाप नजर नहीं आ रहा।कई डेम पडे है खाली,गर्मी में होगी पानी की किल्लत, क्षेत्र में नही है कोई जवाब देह,नर्मदा कुंड में भी इसका असर गर्मी में पड़ सकता है।आवश्यकता है जिला प्रशासन समस्या आने के पहले इसका समाधान निकालें जिससे पर्यटन नगरी का नाम बदनाम होने से बच सके।

Post a Comment

0 Comments