Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

10 को हो जाएगा अनूपपुर के नए विधायक का चुनाव बेसब्री से लोग कर रहे हैं इंतजार सभी एग्जिट पोल भाजपा के पक्ष में

 


              (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)            
अनूपपुर (अंचलधारा) मंगल को जन्मे मंगल ही करते मंगलमय हनुमान।यह एक संयोग है कि मंगलवार को वोटिंग हुई और मंगलवार को ही उस वोटिंग का परिणाम जनता की पटल पर आने जा रहा है।विधानसभा क्षेत्र 87 अनूपपुर अजजा. मे 1 लाख 70 हजार 392 मतदाताओं में  से 1 लाख 24 हजार 871 मतदाताओं ने मतदान कर अपने विधानसभा क्षेत्र का विधायक का चुनाव ईवीएम में कैद कर दिया।जिसमें पुरुष मतदाता 66,070 एवं महिला मतदाता 58,801 ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपना प्रतिनिधि चुनने का कार्य बड़े उत्साह के साथ कर डाला।मतदान का प्रतिशत 73.28 रहा।कोविड-19 के चलते शुरू से अंदाज लगाया जा रहा था कि मतदान कम होगा लेकिन मतदाताओं ने नए युवा मतदाताओं ने मतदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और लोकतंत्र के महापर्व को यादगार बना दिया।  अनूपपुर के इतिहास में विधानसभा का पहली बार उपचुनाव हुआ है यह तो सभी को पता है कि अनूपपुर इतिहास रचता है।  खाली कुर्सी भरी कुर्सी, शबनम मौसी का विधायक चुना जाना अनूपपुर के इतिहास के पन्नों में अंकित है।वही बिसाहूलाल सिंह का अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र से कई बार विधायक निर्वाचित होना भी इतिहास के पन्नों में अंकित हो चुका है।3 नवंबर को मतदान के बाद निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 7 नवंबर को 06.30 बजे तक एग्जिट पोल पर पाबंदी लगाई गई थी।लेकिन 7 नवंबर को 06.30 के बाद जितने भी एग्जिट पोल आए उसमें अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा को मजबूत बताया।   निश्चित ही मतदाताओं का रुख विकास कार्यों के प्रति था और उसी हिसाब से मतदाताओं ने मतदान कर भाजपा के पक्ष में एक अच्छा माहौल अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र में कायम किया है।   अब कल सुबह जब मतगणना प्रारंभ होगी 08.30 बजे से 18 राउंड में जब काउंटिंग प्रारंभ होगी और आधे राउंड के बाद लोगों की पटल पर आ जाएगा कि चुनाव परिणाम एक तरफा है या फिर कड़ी टक्कर।लेकिन एग्जिट पोल को देखकर यह फाइनल कहा जा सकता है कि अनूपपुर विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ऐतिहासिक मतों से सफलता प्राप्त करेगी और मंत्री बिसाहूलाल सिंह विधायक निर्वाचित होंगे और अपने बचे कार्यकाल को पूरा कर अनूपपुर को विकास के नए आयाम में एक अलग स्थान प्रदेश में मंत्री रहते हुए दिलाने का कार्य करेंगे।  जिसकी की जनता बेसब्री से प्रतीक्षा कर रही है।मतदाताओं ने 15 माह का कांग्रेश कार्यकाल भी देखा जिसमें सारे वचन पत्र रद्दी की टोकरी में डाल दिए गए जिसका परिणाम हुआ की एक भी वचन पत्र हकीकत में मतदाताओं के सामने पूरा नहीं हो पाया।  कल शाम तक में पूरे परिणाम जनता की पटल पर होंगे और रात्रि तक विधायक को निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रदत्त कर दिया जाएगा और उपचुनाव की कार्यवाही पूर्ण होते ही आचार संहिता पूरी तरह से समाप्त हो जाएगी। 

Post a Comment

0 Comments