Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

कल हो जाएगा जनता की अदालत का फैसला विकास को वोट या फिर सौदेबाजी की बयानबाजी को सपोट

 


                     (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)                
अनूपपुर (अंचलधारा) विधानसभा उपचुनाव की प्रक्रिया 9 अक्टूबर को अधिसूचना के साथ प्रारंभ हुई और आज 33 वे दिन मतगणना के साथ पूरी हो जाएगी।उपचुनाव को लेकर चुनाव तिथि घोषित होने से 3 माह पूर्व से राजनीतिक दल टिकट की आकांक्षा को लेकर अपना अपना चुनाव प्रचार घूम घूम कर करना प्रारंभ कर दिया था और चुनाव तिथि घोषित होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।टिकट के लिए भोपाल दिल्ली के चक्कर कांग्रेस वालों ने अपने-अपने आकाओं की बदौलत लगाई।भारतीय जनता पार्टी को टिकट के लिए कहीं चक्कर नहीं लगाना पड़ा क्योंकि उनकी टिकट पहले से ही तयशुदा थी और उसी हिसाब से टिकट का वितरण भी किया गया।भारतीय जनता पार्टी के लोग कांग्रेस की राजनीति में 40 वर्ष खपा देने वाले कद्दावर नेता बिसाहूलाल सिंह को अपनी पार्टी में पाया जो कि कांग्रेस में रहते हुए पांच बार विधायक निर्वाचित हो चुके थे और इनके विकास कार्य किसी से छिपे हुए नहीं थे।एक पटवारी हल्का को जिला बनाने में अपनी अहम भूमिका बिसाहूलाल सिंह ने अदा की थी, इसके अलावा शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़कें, सिंचाई के साधन ,आमजन की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने में कभी पीछे नहीं रहे।विकास इनका मकसद रहा इससे कभी वह पीछे नहीं हटे जिसका परिणाम है की एक पटवारी हल्का आज जिले के रूप में पूरे मध्यप्रदेश में अपनी एक अलग पहचान बनाए हुए हैं।उसी विकास को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने बिसाहूलाल सिंह को अपना प्रत्याशी चुनना फाइनल किया और उन पर विश्वास भी पार्टी ने किया कि वह चुनाव जीतकर भारतीय जनता पार्टी की शान बरकरार रखेंगे। वहीं कांग्रेस ने पूर्व में कई बार टिकट की दावेदारी कर रहे व्यक्ति को टिकट दिया अन्य कांग्रेश के दावेदारों को सर्वे में आए दावेदारों को दरकिनार कर दिया।जिससे टिकट वितरण के बाद कुछ समय तक कांग्रेश के कुछ दावेदार अपनी अलग गणित पका रहे थे। लेकिन धीरे-धीरे वह शांत हो गए और कांग्रेस ने केवल बिना किसी सबूत के केवल मनगढ़ंत बातों पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी पर झूठी सौदेबाजी की बातें करते रहे और उसी आधार पर उनने चुनाव मैदान में चुनाव लड़ा।आम मतदाता विकास चाहता है और आम मतदाता को यह पता है कि विकास कौन सा प्रत्याशी सही रूप में कर सकता है इस हिसाब से मतदाताओं ने मतदान कर लोकतंत्र के महापर्व को जिंदा रखा।आज 10 नवंबर है मतदाताओं के भाग्य ईवीएम से ठीक 08.30 पर निकलना प्रारंभ होगा 18 राउंड की काउंटिंग के बाद बीपी पैड की पांच मशीनों की काउंटिंग होगी उसके बाद जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र मोहन ठाकुर के द्वारा निर्वाचित हुए विधायक को प्रमाण पत्र प्रदत किया जाएगा और इसके साथ ही चुनाव की 33 दिनों से चली आ रही प्रक्रिया पूरी होगी।आचार संहिता प्रमाण पत्र वितरित के साथ ही समाप्त हो जाएगी और लोगों को उनका विधायक मिल जाएगा।फिर विधायक का ढोल, नगाड़े, गाजे-बाजे, मिठाई वितरण करने ,खिलाने से स्वागत होगा रैली निकलेगी और निर्वाचित विधायक जनता को अपने मतदाताओं को इस अवसर पर धन्यवाद ज्ञापित करेगा।इस तरह से जनता की अदालत में भाजपा कांग्रेस के अलावा अन्य 10 उम्मीदवारों एवं नोटा के भाग्य का फैसला जनता के पटल पर सामने आ जाएगा। यह तो सुनिश्चित है की अनूपपुर उपचुनाव में त्रिकोणी संघर्ष नहीं था केवल भाजपा और कांग्रेस आमने सामने थी।जनता का सर्वे तो पूर्व में आ चुका है लेकिन मतदाताओं का सही सर्वे ईवीएम की पेटी से आज बाहर आ जाएगा। लेकिन तमाम सर्वे रिपोर्ट भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मंत्री बिसाहूलाल सिंह के पक्ष में आए हैं और उम्मीद की जा रही है ईवीएम मशीन से निकले मत आज उन सर्वे रिपोर्ट को मोहर लगा देंगे और सर्वे की अपनी मर्यादा बरकरार बनी रहेगी।

Post a Comment

0 Comments