हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो
अनूपपुर (अंचलधारा) प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला मुख्यालय अनूपपुर में श्री गुरु सिख सभा गुरुद्वारा अनूपपुर मे सिक्ख समाज व सिन्धु समाज द्वारा श्री गुरु नानक देव जी का पावन प्रकाश पर्व जयंती बहुत ही हर्षोल्लास से मनाई गई।परन्तु करोना महामारी के चलते सभी कार्यक्रम शासन एवं गृह मंत्रालय द्वारा जारी कोरोना-19 गाईड लाईन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन एवं सादगी के साथ मनाई गई।सभी संगत द्वारा श्री निशान साहिब जी की सेवा की गई इसके उपरांत महिला मंडल द्वारा श्री सुखमनी साहिब का पाठ व शबद कीर्तन गाये गये।साथ ही बच्चों द्वारा भी विभिन्न कार्यक्रम किए गए जिसमे शीशा जगवानी, कलप जगवानी ,वीव जगवानी पियूष
तौलवानी,रिषभ थारवानी ,आदवीक जगवानी हर्षित भोजवानी , ईनाया जगवानी, ईषानी जनवानी, तवीशा थवानी, अनाया तौलवानी, अगमप्रीत कौर का सहयोग रहा। साथ ही विशेष सहयोग भगवानदास केवलानी ,आकाश, सनी, अर्जुनदास , तेजूमल, परविंदर सिंह ,अमरप्रीत सिंह ,ज्ञानी बनप्रीत सिंह ,बाबू बोनी ,आर.के वाधवा सर,गुरमीत सिंह ,कुलवंत सिंह ,हर्षित सिंह ,निखिल दाबरा,अशोक कुमार दाबरा,नरेश भोजवानी, मनोज थावानी,का रहा।कार्यक्रम के उपरांत सिंधु समाज द्वारा बंद पैकेट में लंगर का प्रसाद व काढा वितरित किया गया साथ ही बच्चों द्वारा गीत एवं पहेली का कार्यक्रम के साथ आतिशबाजी की गई इस वर्ष प्रभात फेरी नहीं निकाली गई।
तौलवानी,रिषभ थारवानी ,आदवीक जगवानी हर्षित भोजवानी , ईनाया जगवानी, ईषानी जनवानी, तवीशा थवानी, अनाया तौलवानी, अगमप्रीत कौर का सहयोग रहा। साथ ही विशेष सहयोग भगवानदास केवलानी ,आकाश, सनी, अर्जुनदास , तेजूमल, परविंदर सिंह ,अमरप्रीत सिंह ,ज्ञानी बनप्रीत सिंह ,बाबू बोनी ,आर.के वाधवा सर,गुरमीत सिंह ,कुलवंत सिंह ,हर्षित सिंह ,निखिल दाबरा,अशोक कुमार दाबरा,नरेश भोजवानी, मनोज थावानी,का रहा।कार्यक्रम के उपरांत सिंधु समाज द्वारा बंद पैकेट में लंगर का प्रसाद व काढा वितरित किया गया साथ ही बच्चों द्वारा गीत एवं पहेली का कार्यक्रम के साथ आतिशबाजी की गई इस वर्ष प्रभात फेरी नहीं निकाली गई।
0 Comments