हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो
अनूपपुर (अंचलधारा) कोतमा विधायक सुनील सराफ पर हमले की सूचना चिंताजनक तथा दुखद है। इसकी जितनी निंदा की जाए वह कम है।पुलिस को इसकी शिकायत की गयी है, पुलिस अधीक्षक मामले की निष्पक्ष ,स्वतंत्र जांच करवा कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करें। भाजपा नेता एवं नमो एप संभागीय संयोजक मनोज द्विवेदी ने कोतमा विधायक सुनील सराफ पर हमले की खबरों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश की राजनीति एवं विशेष रुप से अनूपपुर जिले में विभिन्न विचारधारा आधारित राजनीति होने के बावजूद कभी हिंसा को स्वीकार्यता नहीं रही। 2018 के विधानसभा चुनाव के बाद कोतमा मे कतिपय कारणों से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नवल सराफ के साथ मारपीट की घटना को दर किनार करें तो हाल फिलहाल किसी राजनैतिक व्यक्ति पर हिंसा की घटना नहीं हुई।ऐसे में कॊतमा विधायक सुनील सराफ के साथ उनके ही वाहन के अन्दर बैठे व्यक्ति द्वारा गला दबाने के आरोपों की निष्पक्ष ,सूक्ष्म जांच जरुर होनी चाहिए।श्री द्विवेदी ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार है जो हर तरह के हिंसा,भय,अपराध के विरुद्ध सुशासन के लिये प्रतिबद्ध है।जिम्मेदार अधिकारी विधायक की शिकायत पर सक्षम कार्यवाही कर उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करें।
0 Comments