Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

पुत्र ने ही कर दी अपने पिता की हत्या शव को बोरे में भरकर लाश को झाड़ियों में फेंका और थाने में कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट


       (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)   

अनूपपुर (अंचलधारा) कोतवाली अनूपपुर से लगभग 8 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम सेंदुरी मैं विगत 1 सप्ताह पूर्व शराब पीकर परिजनों के साथ मारपीट करने के आदी जयराम सिंह पिता जेठू सिंह राठौर उम्र 50 वर्ष ग्राम सेंदुरी थाना अनूपपुर जिला अनूपपुर मध्यप्रदेश को उसके ही पुत्रों ने

धक्का दिया जिससे वह गिर गया और सिर में गंभीर चोट आने पर उसकी मृत्यु हो गई।जिससे उनके पुत्रों ने ही उसके हाथ पैर को बांधकर शव को प्लास्टिक की सफेद बोरी में भरकर डगनिया खार के जंगल में अपने घर से लगभग 2 किलोमीटर दूर झाड़ियों में फेंक दिया और 4 दिन बाद कोतवाली अनूपपुर पहुंचकर पिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई।जिला पुलिस अधीक्षक मांगीलाल सोलंकी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के दिशा निर्देशन में कोतवाली टीआई नरेंद्र पाल द्वारा कोतवाली में कोतवाली पुलिस ने गुम इंसान क्रमांक 65/20 दिनांक 27/10/2020 रात्रि 9 बजे दर्ज कर कार्यवाही प्रारंभ की।ग्रामीणों के बताने पर पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में आरोपी उसके पुत्र ही निकले।गुलाब

सिंह पिता जयराम सिंह राठौर 25 वर्ष एवं पंकज सिंह पिता जयराम सिंह राठौर उम्र 20 वर्ष दोनों निवासी ग्राम सेंदुरी से पुलिस ने कड़ाई से जब पूछताछ की तो आरोपी दोनों पुत्र ने गंभीर चोट पहुंचाने का और धक्का देने से मृत्यु होने का अपराध कबूल किया एवं मृत पिता के शव को बुधवार को बरामद करवाया।प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सेंदुरी के वार्ड क्रमांक 6 राम जानकी मंदिर के पास रहने वाले 50 वर्षीय जयराम पिता जेठू राठौर जो शराब पीकर परिजनों के साथ अक्सर गाली गलौज मारपीट करता था इसी तरह 27 अक्टूबर की रात्रि भी परिजनों से वाद विवाद पर पुत्रों ने धक्का दे दिया जिसके आंगन में गिरने से सिर में चोट आने पर मृत्यु हो गई।जिसे छुपाने के उद्देश्य से पैर को खड़ से बांधकर बोरे में बंद कर छोटे भाई के साथ गांव से 2 किलोमीटर दूर जंगल के झाड़ियों में फेंक दिया था।तथा कुछ दिन बाद कोतवाली थाना अनूपपुर में अपने पिता के गुम होने की रिपोर्ट लिखवाई थी। पुलिस द्वारा की जा रही जांच में संदिग्ध परिस्थिति मिलने पर पूछताछ में घटना स्वीकारने शव बरामद कराए जाने पर पुलिस द्वारा पंचनामा साक्षी के कथन के साथ शव का परीक्षण कराया एवं आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्यवाही की।

Post a Comment

0 Comments