Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

त्रिस्तरीय सुरक्षा में ईवीएम एवं वीवीपैट स्ट्रॉंग रूम में नज़रबंद कुल 73.28 प्रतिशत मतदान,पुरूष 75.60 महिला 70.78

 

       (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)   

अनूपपुर (अंचलधारा) विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर में शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित रूप से मतदान की प्रक्रिया सम्पन्न हुई। निर्वाचन शाखा से अंतिम प्राप्त जानकारी अनुसार मतदान का प्रतिशत 73.28 रहा। पुरुष मतदाताओं की सहभागिता 75.60 प्रतिशत एवं महिला मतदाताओं की सहभागिता 70.78 प्रतिशत रही। विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर के 1,70,392 मतदाताओं में से 1,24,871 मतदाताओं ने मतदान किया। 87,324 पुरुष मतदाताओं में से 66,070 एवं 83,064 महिला मतदाताओं में से 58,801 महिला मतदाताओं द्वारा मताधिकार का प्रयोग किया गया।समस्त मतदान प्रक्रिया सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने के पश्चात मतदान दल द्वारा ईवीएम एवं वीवीपैट मशीन सामग्री वापसी वितरण केंद्र शासकीय पॉलीटेक्निक़ कॉलेज अनूपपुर में जमा की गयी। जहाँ उन्हें स्ट्रॉंग रूम में व्यवस्थित रूप से जमा कर सामान्य प्रेक्षक टी.एस.राजसेकर, कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर, रिटर्निंग अधिकारी कमलेश पुरी एवं अभ्यर्थियों, अभ्यर्थियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सील किया गया। स्ट्रॉंग रूम हेतु त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गयी है। बाहरी सुरक्षा घेरे में पुलिस बल, मध्य सुरक्षा घेरे में एसएएफ़ एवं आंतरिक सुरक्षा घेरे में केंद्रीय सशस्त्र सुरक्षा बल (सीएपीएफ़) द्वारा सघन निगरानी की जा रही है।

अभ्यर्थियों हेतु वेबकास्टिंग के 

माध्यम से स्ट्रॉंग रूम पर नज़र 

स्ट्रॉंग रूम की सीसीटीवी कैमरे द्वारा भी निगरानी की जा रही है। आयोग के


निर्देशानुसार उक्त लाइव वीडियो की वेबकास्टिंग अभ्यर्थियों एवं उनके प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई गयी है, जिसके माध्यम से अभ्यर्थी, अभ्यर्थियों के प्रतिनिधि स्ट्रॉंग रूम सुरक्षा व्यवस्था का मुआयना कर सकते हैं।

प्रेक्षक एवं अभ्यर्थियों की उपस्थिति 

में मतपत्र अभिलेखों की संवीक्षा पूर्ण

सामान्य प्रेक्षक टी.एस. राजसेकर, ज़िला निर्वाचन अधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर, रिटर्निंग अधिकारी विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर कमलेश पुरी सहित अभ्यर्थियों,अभ्यर्थियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में मतपत्र अभिलेखों की संवीक्षा सामग्री वापसी केंद्र शासकीय पॉलीटेक्निक़ कॉलेज अनूपपुर में सम्पन्न हुई। विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर के उप चुनाव के लिये 3 नवम्बर को हुए मतदान के उपरांत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार फार्म 17 - ए की संवीक्षा में किसी भी मतदान केन्द्र में कोई अनियमितता नहीं पायी गई।

मतगणना कार्य को संपादित करने 

के लिए 5 नवम्बर को होगी बैठक 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर ने विधानसभा उप निर्वाचन 2020 हेतु 10 नवम्बर 2020


को मतगणना स्थल शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय अनूपपुर में मतगणना कार्य को संपादित करने के लिए प्रभारी अधिकारी तथा अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सरोधन सिंह को नियुक्त किया है। श्री सिंह के मार्गदर्शन में नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त की गयी है। मतगणना कार्य के विधिवत सम्पादन हेतु समस्त नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारियों की बैठक 5 नवम्बर 2020 को सायं 4:00 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी। आपने समस्त नोडल/सहायक नोडल अधिकारियों को नियत समय पर अनिवार्य रूप से उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

Post a Comment

0 Comments