Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने केशवाही में स्थित मरखी माता मंदिर प्रांगण में कराया विशाल भंडारा कि थी मान्यता

 

हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो

अनूपपुर (अंचलधारा) विधानसभा उपचुनाव के पूर्व मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने केशवाही में स्थित मरखी माता से  मान्यता की थी और

उनकी मान्यता जब पूरी हो गई तो वह माता के दरबार में जाकर  विशाल भंडारे का आयोजन पूजा अर्चना करने के बाद किया। जहां काफी संख्या में  लोगों ने पहुंचकर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।शहडोल जिले के अंतर्गत ग्राम पंचायत केशवाही में मरखी माता मंदिर स्थापित है जहां मंदिर के प्रांगण में मध्यप्रदेश शासन के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह द्वारा भंडारे का आयोजन करवाया गया।भंडारे के आयोजन के विषय में मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने मुझ पर लगातार विश्वास जताया

है मेरी श्रद्धा मरखी माता पर अटूट है मां मरखी देवी से मैंने मान्यता मांगी थी कि अगर क्षेत्र की जनता ने मुझे पुनः सेवा का अवसर प्रदान किया तो मां के दरबार में भंडारा करूंगा। कार्यक्रम में काफी संख्या में  लोगों ने सहयोग किया।जिसमें प्रमुख रुप से भाजपा नेता विक्रमसिंह, रामसागर सिंह बबुआ, रॉकी सिंह, दीपक साहू, राहुल सिंह, आशीष शुक्ला गुड्डू, अपने साथियों सहित मंत्री बिसाहूलाल का स्वागत किया।स्वागत के पश्चात मंत्री बिसाहूलाल ने मां मरखी देवी की पूजा उपासना व हवन किया तथा मंच की और अग्रेषित हुए।भंडारे के आयोजन में गीतकार अनु मिश्रा ने धार्मिक गीत और लोक नृत्य का मनमोहक प्रस्तुतीकरण दिया एवं उसके बाद भंडारे का कार्यक्रम आरंभ हुआ। भंडारे के आयोजन में भारी भीड़ उमड़ी जिसमें लगभग 4 से 5 हजार लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। उक्त कार्यक्रम में आयोजन में विक्रम सिंह,रामसागर सिंह, रॉकी सिंह, दीपक साहू,राहुल सिंह आशीष शुक्ला, डॉक्टर ओम नारायण त्रिपाठी, मरखी माता मंदिर समिति अध्यक्ष चेतराम शर्मा, सीएमओ रविकारण त्रिपाठी, नितिन शर्मा, मंदिर के प्रमुख आचार्य तीरथ प्रसाद शुक्ला रहे एवं उक्त कार्यक्रम में संगठन मंत्री श्याम महाजन, विधायक जय सिंह मरावी, विधायक मनीषा सिंह,शहडोल जिला भाजपा अध्यक्ष कमल प्रताप सिंह, शहडोल जिला कार्यालय मंत्री शीतल पोद्दार, संतोष लोहानी, अनूपपुर भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम, केशवाही मंडल के अध्यक्ष सहित अन्य आमजन उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments