हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो
अनूपपुर (अंचलधारा) रेलवे प्रशासन द्वारा गाड़ी संख्या 08215/ 08216 दुर्ग उधमपुर दुर्ग सप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार एवं समय सारणी में आंशिक परिवर्तन किया है। इस गाड़ी में यात्रा करने वाले यात्रियों की यात्रा को कम से कम समय में उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए इस गाड़ी की गति को बढ़ाया गया है।गाड़ी संख्या जीरो 08215/08216 दुर्ग उधमपुर दुर्ग सप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार एवं समय सारणी में आंशिक परिवर्तन किया गया है।यह गाड़ी संख्या 08215 दुर्ग उधमपुर सप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन दुर्ग से प्रत्येक बुधवार को 2 से 30 दिसंबर 2020 तक चलेगी।इसी प्रकार उधमपुर से गाड़ी संख्या 08216 उधमपुर दुर्ग सप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन उधमपुर से प्रत्येक गुरुवार को 3 से 31 दिसंबर 2020 तक चलेगी।इस गाड़ी में 04 एसी 3, 02 ऐसी टू, 01 एसी टू कम एसी 3, 07 स्लीपर, 02 पावर कार तथा 03 सामान्य सहित कुल 19 कोचो के साथ ट्रेन चलेगी।
08215 दुर्ग उधमपुर
सप्ताहिक पूजा स्पेशल
दुर्ग 11.10 प्रस्थान (बुधवार), रायपुर 11.45 11.50, उसलापुर 13.55 14.05, पेंड्रा रोड 15.27 15.29, अनूपपुर 16.12 16.17, शहडोल 16.53 16.58, कटनी मुरवारा 19.30 19.40, झांसी 01.30 01.35, ग्वालियर 02.34 02.36, आगरा 04.10 04.12, नई दिल्ली 07.15 07.30 ,जम्मू तवी 17.30 17.40 उधमपुर 10.45 पहुंच (गुरुवार)।
08216 उधमपुर दुर्ग
सप्ताहिक पूजा स्पेशल
उधमपुर 23.45 प्रस्थान (गुरुवार), जम्मू तवी 00.55 01.05, नई दिल्ली 10.50 11.15, आगरा 13.50 13.55, ग्वालियर 15.50 15.52, झांसी 17.20 17.30, कटनी मुरवारा 23.20 23.30, शहडोल 02.12 02.17, अनूपपुर 03.02 03.07, पेंड्रा रोड 03.45 03.47, उसलापुर 06.05 06.15, रायपुर 08.00 08.05 दुर्ग 09.05 पहुंच (शुक्रवार)।
उमरिया स्टेशन
स्टॉपेज से वंचित
नेशनल पार्क के लिए प्रसिद्ध बांधवगढ़ का निकटतम स्टेशन उमरिया है लेकिन ट्रेन नंबर 08215/08216 दुर्ग उधमपुर दुर्ग साप्ताहिक पूजा स्पेशल का स्टॉपेज अप डाउन दोनों ही दिशा में उमरिया स्टेशन पर नहीं दिया गया।इसके पूर्व ट्रेन नंबर 05159/ 05160 दुर्ग छपरा दुर्ग स्पेशल ट्रेन का स्टॉपेज भी अप डाउन दोनों ही दिशा में नहीं दिया गया जबकि इस ट्रेन का स्टॉपेज नियमित ट्रेन में बराबर था।
0 Comments