हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो
अनूपपुर (अंचलधारा) रेलवे की नई समय सारणी संभवत 1 दिसंबर 2020 से लागू होने जा रही है।उसके पूर्व ट्रेनों की गति बढ़ाने के उद्देश्य से ट्रेनों के समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।पूर्व में दुर्ग छपरा दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस के समय सारणी में परिवर्तन किया गया।इसके बाद दुर्ग भोपाल दुर्ग अमरकंटक सुपरफास्ट स्पेशल एवं दुर्ग अंबिकापुर दुर्ग स्पेशल ट्रेन की समय सारणी में भी परिवर्तन किया गया है।एवं यात्रियों से अपेक्षा की गई है की नई समय सारणी के अनुसार अपनी यात्रा प्रारंभ करें।दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा जारी ट्रेन नंबर 02853/02854 दुर्ग भोपाल दुर्ग सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन की समय सारणी में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।इस गाड़ी में यात्रा करने वाले यात्रियों की यात्रा को कम से कम समय में उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए इस गाड़ी की गति को बढ़ाई जा रही है।01 दिसंबर 2020 से गाड़ी संख्या 02853/02854 दुर्ग भोपाल दुर्ग सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन की समय सारणी में आंशिक परिवर्तन किया गया है।
ट्रेन नंबर 02853 दुर्ग
भोपाल सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन
दुर्ग से प्रस्थान 18.20 रायपुर 19.00 19.05, बिलासपुर 20.50 21.05, पेंड्रा रोड 22.53 22.55, अनूपपुर 23.36 23.39, अमलाई 23.53 23.55, बुढार 00.04 00.06, शहडोल 00.32 00.34, बिरसिंहपुर पाली 01.06 01.08, उमरिया 01.34 01.36, कटनी साउथ 03.10 03.15 जबलपुर 04.20 04.30 एवं हबीबगंज 09.58 10.00 भोपाल 10.30 पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 02854 भोपाल
दुर्ग सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन
भोपाल से 16.00 बजे प्रस्थान कर हबीबगंज 16.10 16.12, जबलपुर 21.30 21.40, कटनी साउथ 23.05 23.10, उमरिया 00.31 00.33, बिरसिंहपुर पाली 00.55 00.57 शहडोल 01.40 01.42, बुढ़ार 01.58 02.00, अमलाई 02.09 02.11, अनूपपुर 02.32 02.35, पेंड्रा रोड 03.15 03.17, बिलासपुर 05.20 05.35 ,रायपुर 07.15 07.20 एवं दुर्ग 08.10 पहुंचेगी।
इसी प्रकार ट्रेन नंबर 08241/08242 दुर्ग अंबिकापुर दुर्ग स्पेशल ट्रेन की समय सारणी में भी आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है इस गाड़ी में यात्रा करने वाले यात्रियों की यात्रा को कम समय में उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए इस गाड़ी की गति को बढ़ाई जा रही है 1 दिसंबर 2020 से गाड़ी संख्या 08241/08242 दुर्ग अंबिकापुर दुर्ग स्पेशल ट्रेन की समय सारणी में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।
ट्रेन नंबर 08241 दुर्ग
अंबिकापुर स्पेशल ट्रेन
दुर्ग से 20.45 प्रस्थान कर रायपुर 21.25 21.30 ,उसलापुर 23.48 23.58, पेंड्रा रोड 01.25 01.27, अनूपपुर 02.30 02.40 ,कोतमा 03.09 03.11, बिजुरी 03.35 03.45 एवं अंबिकापुर सुबह 07.00 पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 08242
अंबिकापुर दुर्ग स्पेशल ट्रेन
अंबिकापुर से 22.30 प्रस्थान कर बिजुरी 00.55 01.05, कोतमा 01.20 01.22, अनूपपुर 02.00 02.10, पेंड्रा रोड 03.03 03.05, उसलापुर 06.35 06.45, रायपुर 08.40 08.45 एवं दुर्ग सुबह 09.55 पर पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 02853 दुर्ग
भोपाल सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन
दुर्ग से प्रस्थान 18.20 रायपुर 19.00 19.05, बिलासपुर 20.50 21.05, पेंड्रा रोड 22.53 22.55, अनूपपुर 23.36 23.39, अमलाई 23.53 23.55, बुढार 00.04 00.06, शहडोल 00.32 00.34, बिरसिंहपुर पाली 01.06 01.08, उमरिया 01.34 01.36, कटनी साउथ 03.10 03.15 जबलपुर 04.20 04.30 एवं हबीबगंज 09.58 10.00 भोपाल 10.30 पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 02854 भोपाल
दुर्ग सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन
भोपाल से 16.00 बजे प्रस्थान कर हबीबगंज 16.10 16.12, जबलपुर 21.30 21.40, कटनी साउथ 23.05 23.10, उमरिया 00.31 00.33, बिरसिंहपुर पाली 00.55 00.57 शहडोल 01.40 01.42, बुढ़ार 01.58 02.00, अमलाई 02.09 02.11, अनूपपुर 02.32 02.35, पेंड्रा रोड 03.15 03.17, बिलासपुर 05.20 05.35 ,रायपुर 07.15 07.20 एवं दुर्ग 08.10 पहुंचेगी।
इसी प्रकार ट्रेन नंबर 08241/08242 दुर्ग अंबिकापुर दुर्ग स्पेशल ट्रेन की समय सारणी में भी आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है इस गाड़ी में यात्रा करने वाले यात्रियों की यात्रा को कम समय में उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए इस गाड़ी की गति को बढ़ाई जा रही है 1 दिसंबर 2020 से गाड़ी संख्या 08241/08242 दुर्ग अंबिकापुर दुर्ग स्पेशल ट्रेन की समय सारणी में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।
ट्रेन नंबर 08241 दुर्ग
अंबिकापुर स्पेशल ट्रेन
दुर्ग से 20.45 प्रस्थान कर रायपुर 21.25 21.30 ,उसलापुर 23.48 23.58, पेंड्रा रोड 01.25 01.27, अनूपपुर 02.30 02.40 ,कोतमा 03.09 03.11, बिजुरी 03.35 03.45 एवं अंबिकापुर सुबह 07.00 पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 08242
अंबिकापुर दुर्ग स्पेशल ट्रेन
अंबिकापुर से 22.30 प्रस्थान कर बिजुरी 00.55 01.05, कोतमा 01.20 01.22, अनूपपुर 02.00 02.10, पेंड्रा रोड 03.03 03.05, उसलापुर 06.35 06.45, रायपुर 08.40 08.45 एवं दुर्ग सुबह 09.55 पर पहुंचेगी।
0 Comments