हिमांशु बियानी/जिला ब्यूरो
अनूपपुर (अंचलधारा) चौकी फुनगा अंतर्गत पयारी बस स्टैंड के पास इको वाहन चालक द्वारा तेज व लापरवाही पूर्वक
वाहन चला कर मेन रोड में अमलाई तरफ से आकर एंबुलेंस 108 वाहन में ठोकर मार दिया जिससे दोनों वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गए।इको वाहन में सवार राजेश पनिका व मोहित पनिका को काफी चोट आई जिसमें मोहित पनिका स्टेरिंग में फसा हुआ एवं राजेश पनिका को बाहर निकाल लिया गया। राजेश पनिका मामूली होश में था जो अपना नाम राजेश पनिका कोलमी छुलकारी का रहने वाला तथा स्टेरिंग में फंसे चालक का नाम मोहित पनिका मोहरी बड़ी का रहने वाला बताया गया।जिसे 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल उपचार हेतु भेज दिया गया।सूचना पर चौकी से स्टाफ लेकर तस्दीक हेतु पयारी बस स्टैंड पहुंचकर इको वाहन क्रमांक एमपी 65 C 4174 मेन रोड में क्षतिग्रस्त हालत में तथा कुछ दूरी पर 108 वाहन एमपी 02 ए भी 6873 क्षतिग्रस्त हालत में मिले। स्टेरिंग में मोहित पनिका फंसा हुआ बेहोशी हालत में था जिन्हें लोगों की मदद से निकालकर अस्पताल भेजा गया।मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि इको वाहन के बोनट में गांजा के पैकेट फंसे हुए हैं जो फटे हालात में है बोनट में फंसे हुए 8 पैकेट मादक पदार्थ गांजा के बोनट से अलग निकाला गया व जमीन में बिखरे गांजा को एक थैले में एकत्रित किया गया।गांजा की तोल की गई जिसमें कुल वजन थैला सहित 9 किलो 500 ग्राम पाया गया जिसकी कीमत करीब 90 हजार रुपए आंकी गई।क्योंकि आरोपियों को चोट काफी थी जिसका उपचार आवश्यक होने के कारण उपचार हेतु 108 वाहन से जिला अस्पताल अनूपपुर रवाना किया गया जिनकी हालत खराब होने से जबलपुर रेफर किया गया।जिला पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसडीओपी कोतमा के मार्गदर्शन में क्षतिग्रस्त दोनों वाहनों को टोचन करा कर पुलिस चौकी परिसर में लाकर खड़ा किया गया।आरोपी मोहित पनिका एवं राजेश पनिका के विरुद्ध अपराध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट एवं 279,337 ता. हि.का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी फुनगा उपनिरीक्षक हरिशंकर शुक्ला, सहायक उपनिरीक्षक राम भवन शर्मा, प्रधान आरक्षक अमित धारू ,दलपत सिंह ,आरक्षक राकेश कनाशे, सुजीत सिंह ,देवेंद्र तिवारी, सैनिक राम कमल तिवारी की सराहनीय भूमिका रही।
वाहन चला कर मेन रोड में अमलाई तरफ से आकर एंबुलेंस 108 वाहन में ठोकर मार दिया जिससे दोनों वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गए।इको वाहन में सवार राजेश पनिका व मोहित पनिका को काफी चोट आई जिसमें मोहित पनिका स्टेरिंग में फसा हुआ एवं राजेश पनिका को बाहर निकाल लिया गया। राजेश पनिका मामूली होश में था जो अपना नाम राजेश पनिका कोलमी छुलकारी का रहने वाला तथा स्टेरिंग में फंसे चालक का नाम मोहित पनिका मोहरी बड़ी का रहने वाला बताया गया।जिसे 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल उपचार हेतु भेज दिया गया।सूचना पर चौकी से स्टाफ लेकर तस्दीक हेतु पयारी बस स्टैंड पहुंचकर इको वाहन क्रमांक एमपी 65 C 4174 मेन रोड में क्षतिग्रस्त हालत में तथा कुछ दूरी पर 108 वाहन एमपी 02 ए भी 6873 क्षतिग्रस्त हालत में मिले। स्टेरिंग में मोहित पनिका फंसा हुआ बेहोशी हालत में था जिन्हें लोगों की मदद से निकालकर अस्पताल भेजा गया।मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि इको वाहन के बोनट में गांजा के पैकेट फंसे हुए हैं जो फटे हालात में है बोनट में फंसे हुए 8 पैकेट मादक पदार्थ गांजा के बोनट से अलग निकाला गया व जमीन में बिखरे गांजा को एक थैले में एकत्रित किया गया।गांजा की तोल की गई जिसमें कुल वजन थैला सहित 9 किलो 500 ग्राम पाया गया जिसकी कीमत करीब 90 हजार रुपए आंकी गई।क्योंकि आरोपियों को चोट काफी थी जिसका उपचार आवश्यक होने के कारण उपचार हेतु 108 वाहन से जिला अस्पताल अनूपपुर रवाना किया गया जिनकी हालत खराब होने से जबलपुर रेफर किया गया।जिला पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसडीओपी कोतमा के मार्गदर्शन में क्षतिग्रस्त दोनों वाहनों को टोचन करा कर पुलिस चौकी परिसर में लाकर खड़ा किया गया।आरोपी मोहित पनिका एवं राजेश पनिका के विरुद्ध अपराध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट एवं 279,337 ता. हि.का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी फुनगा उपनिरीक्षक हरिशंकर शुक्ला, सहायक उपनिरीक्षक राम भवन शर्मा, प्रधान आरक्षक अमित धारू ,दलपत सिंह ,आरक्षक राकेश कनाशे, सुजीत सिंह ,देवेंद्र तिवारी, सैनिक राम कमल तिवारी की सराहनीय भूमिका रही।
0 Comments