Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

बिलासपुर कटनी रेल सेक्शन आज भी ट्रेन सुविधा से वंचित छत्तीसगढ़ सरकार की असहमति से मध्यप्रदेश के यात्री परेशान

 

  (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)

अनूपपुर। (अंचलधारा) ट्रेन चलाने के मामले में छत्तीसगढ़ की सरकार के बीच अब तक कोई सहमति नहीं बन पाने के कारण मध्यप्रदेश के यात्री काफी परेशान नजर आ रहे हैं।मध्यप्रदेश की अधिकांश ट्रेन छत्तीसगढ़ जाती है।मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार है तो छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार जिससे आपसी सहमति नहीं बन पाने के कारण यात्रियों को परेशानी उठाना पड़ रहा है। केंद्र सरकार ने राज्य सरकार की सहमति के बिना ट्रेन नहीं चलाने के निर्देश दिए उससे यात्री परेशान है।सांसदों को चाहिए कि केंद्र सरकार पर दबाव बनाए और ट्रेन के मामले में सीधे केंद्र फैसला ले तभी ट्रेनें चल सकती हैं।आज बिलासपुर कटनी रेल सेक्शन केवल छत्तीसगढ़ सरकार की अनुमति नहीं मिलने के कारण ट्रेन सुविधा से वंचित है।शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद ने लोकसभा में ट्रेन को लेकर जोरदार वकालत की लेकिन उनकी वकालत छत्तीसगढ़ सरकार के कारण चरितार्थ होती नजर नहीं आ रही।  इसके लिए सांसद को केंद्र सरकार पर दबाव बनाना चाहिए और छत्तीसगढ़ सरकार अगर नहीं मानती है तो छत्तीसगढ़ से चलने वाली ट्रेनों को मध्यप्रदेश के बिजुरी या अनूपपुर जंक्शन स्टेशन से प्रारंभ करने की वकालत करनी चाहिए जिससे यहां के यात्रियों को ट्रेन सुविधा का लाभ मिल सके।आज छत्तीसगढ़ सरकार के कारण एवं उससे आपसी सहमति नहीं बन पाने के कारण मध्य प्रदेश राज्य के यात्री भारी परेशान है। सफर करने के लिए उनके सामने कोई साधन नहीं है। ट्रेन के पहिये  कोरोना काल से बंद है। केंद्र द्वारा राज्य सरकारों पर ट्रेन शुरू करने के निर्णय के कारण ट्रेन नहीं चल पा रही।आज मध्यप्रदेश से भोपाल दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस, इंदौर बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस, भोपाल बिलासपुर पैसेंजर, रीवा बिलासपुर एक्सप्रेस ,रीवा चिरमिरी पैसेंजर, जबलपुर अंबिकापुर एक्सप्रेस, कटनी चिरमिरी सटल,अनूपपुर चिरमिरी पैसेंजर, चंदिया चिरमिरी पैसेंजर सहित अधिकांश ट्रेनें छत्तीसगढ़ को जाती हैं और छत्तीसगढ़ सरकार इन ट्रेनों को परमिशन नहीं दे रही।जिसके कारण बिलासपुर कटनी रेल सेक्शन सीआईसी रेल सेक्शन ट्रेन सुविधाओं से पूरी तरह वंचित है।शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह से अपेक्षा है रेलवे बोर्ड ,रेल मंत्री से मिलकर ऐसी योजना बनाएं की ट्रेनें मध्यप्रदेश के बॉर्डर से प्रारंभ हो सके तो आम जनता को आवागमन में कोई परेशानी नहीं होगी।  आदिवासी क्षेत्र होने से इस क्षेत्र की जनता काफी गरीब पिछड़ी वर्ग की है। इलाज के लिए बिलासपुर, जबलपुर, नागपुर जाना पड़ता है।लेकिन ट्रेन सुविधा नहीं होने से सड़क मार्ग से प्राइवेट टैक्सी के द्वारा आवागमन करना पड़ता है जो काफी महंगा पड़ता है और हर आदमी के बस की बात नहीं कि वह प्राइवेट टैक्सी करके कहीं आ जा सके। इसके लिए आवश्यक है कि जिस तरह आज अधिकांश क्षेत्रों में ट्रेन चल चुकी है उसी तरह बिलासपुर कटनी रेल सेक्शन में यात्रियों की सुविधा के लिए तत्काल ट्रेन प्रारंभ कराई जानी चाहिए। 
सांसद के प्रयासों पर
छत्तीसगढ़ सरकार भारी
शहडोल संसदीय क्षेत्र के सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह कटनी बिलासपुर रेल मार्ग पर ट्रेन चलाने की मांग लोकसभा में रेल मंत्री से की फिर वर्चुअल मीटिंग के जरिए मांग की।इसके अलावा उन्होंने कटनी बिलासपुर होकर नागपुर के लिए नई ट्रेन सुविधा की मांग भी की। लेकिन आश्वासन रेल मंत्री से मिलने के बाद भी सांसद के प्रयासों पर छत्तीसगढ़ सरकार भारी पड़ रही है।   क्योंकि छत्तीसगढ़ सरकार ट्रेन चलाने की अनुमति नहीं दे रही।  जबकि छत्तीसगढ़ में बंगाल, बिहार ,तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश आदि स्थानों से ट्रेनों का आवागमन जारी है।लेकिन मध्यप्रदेश की ट्रेनों पर छत्तीसगढ़ सरकार अनुमति देने से पीछे हट रही है।सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह से अपेक्षा है कि या तो राज्य सरकारों की अनुमति निरस्त कराएं या फिर मध्यप्रदेश  की सीमा बिजुरी या अनूपपुर जंक्शन से या वेंकट नगर से ट्रेनों का संचालन प्रारंभ कर यात्रियों को सुविधा उपलब्ध कराएं। 

Post a Comment

0 Comments