59 मेधावी विद्यार्थियों को
लैपटॉप राशि एवं प्रशस्ति पत्रक दिए
अनूपपुर (अंचलधारा) खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कलेक्ट्रैट कार्यालय सोन सभागार में आयोजित मेधावी
विद्यार्थी सम्मान समारोह में हायर सेकंडरी परीक्षा वर्ष-2020 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को लैप्टॉप हेतु पुरस्कार राशि 25 हज़ार रुपए की स्वीकृति एवं प्रशस्ति पत्रक प्रदान किया। इस दौरान आपने मेधावी विद्यार्थियों की मेहनत एवं लगन की सराहना करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी। आपने कहा मेधावी विद्यार्थी स्वयं तो क्षेत्र के विकास में सशक्त योगदान देंगे ही
इसके साथ ही ये अन्य छात्रों को प्रेरित करने का कार्य भी करेंगे। श्री सिंह ने कहा क्षेत्र के विकास के लिए शैक्षणिक स्तर में उत्तरोत्तर सुधार अत्यंत आवश्यक है। आपने कहा शिक्षा सदैव शासन की प्राथमिकता रही है। प्राथमिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा हेतु पिछड़े क्षेत्रों का आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को उच्च शिक्षा प्राप्त कर भविष्य निर्माण के लिए आवश्यक सहयोग उपलब्ध कराने हेतु शासन सदैव साथ खड़ है। उल्लेखनीय है कि राज्यस्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा 85 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले प्रदेश के मेधावी विद्यार्थियों के खाते में ऑनलाइन राशि का अंतरण किया गया। अनूपपुर ज़िले में कुल 59 विद्यार्थियों ने हायर सेकेण्डरी परीक्षा में 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। इनमे से 37 विद्यार्थी शासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत रहे हैं। इस दौरान ज़िला
पंचायत अध्यक्ष रूपमती सिंह, कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर, एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी, एसडीएम कोतमा ऋषि सिंघई, ज़िला शिक्षा अधिकारी सच्चिदानंद पांडेय सहित मेधावी विद्यार्थी एवं उनके अभिभावक उपस्थित थे।




0 Comments