(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) वन परिक्षेत्र बिजुरी के जर्राटोला बीट के ग्राम सुईडाड़ में सोमवार-मंगलवार की मध्य रात्रि छत्तीसगढ़ के जनकपुर क्षेत्र से गुरूघासीदास
नेशनल पार्क से सात हॉथियों का समूह बरने नदी के पास आकर रात में खेत की तकवारी कर रहे 45 वर्षीय रामचन्द्र पाव पिता ददना पाव पर हमला कर चट्टान में पटक कर मार डाला। जिससे मृतक के सिर,बॉये पैर में चोंट आने पर उसकी स्थल पर ही मृत्यु हो गई। जबकी साथ में रहे लोकनाथ पिता सोनसाय पाव 28 वर्ष,राधेपाव पिता तिर्रापाव 45 वर्ष एवं केषव पाव पिता श्याम सकल पाव 29 वर्ष सभी ग्राम सुईडाड़ निवासी अपनी अपनी जान बचाकर भागकर नदी पार कर छ.ग. के बुलाटी टोला (मौहरी) की ओर भाग कर अपनी जान बचायी। घटना के बाद हॉथियों का समूह बरने नदी को पार कर बुलाटीटोला केल्हारी छ.ग. की ओर चले गये । जहॉ पूरे दिन जंगल में विचरण करने की जानकारी मिल रही है।
नेशनल पार्क से सात हॉथियों का समूह बरने नदी के पास आकर रात में खेत की तकवारी कर रहे 45 वर्षीय रामचन्द्र पाव पिता ददना पाव पर हमला कर चट्टान में पटक कर मार डाला। जिससे मृतक के सिर,बॉये पैर में चोंट आने पर उसकी स्थल पर ही मृत्यु हो गई। जबकी साथ में रहे लोकनाथ पिता सोनसाय पाव 28 वर्ष,राधेपाव पिता तिर्रापाव 45 वर्ष एवं केषव पाव पिता श्याम सकल पाव 29 वर्ष सभी ग्राम सुईडाड़ निवासी अपनी अपनी जान बचाकर भागकर नदी पार कर छ.ग. के बुलाटी टोला (मौहरी) की ओर भाग कर अपनी जान बचायी। घटना के बाद हॉथियों का समूह बरने नदी को पार कर बुलाटीटोला केल्हारी छ.ग. की ओर चले गये । जहॉ पूरे दिन जंगल में विचरण करने की जानकारी मिल रही है।
इस दौरान हॉथियों के समूह ने 18 खेतों में लगी धान की फसल के नुकसान किया है। घटना की जानकारी पर ओ.जी.गोस्वामी एस.डी.ओ.वन अनूपपुर,ऋषि सिंघई एस.डी.एम.कोतमा, संगीता अमलतास वन परि.अधि. बिजुरी,आर.एस.त्रिपाठी वन परि.अधि.कोतमा, शशिधर अग्रवाल वन्यजीव संरक्षक। सर्पप्रहरी अनूपपुर,हरवंष पटेल सर्पप्रहरी कोतमा,के साथ वन विभाग का अमला मौके पर उपस्थित रहा। इस बीच मृतक के परिजन शुभकरण पिता नोहरसाय पाव की सूचना पर कोतमा थाना में मर्ग दर्ज कर सहा.उप निरीक्षक लियाकत अली ने मौके पर पहुॅचकर मृतक के शव का पंचनामा,साक्षियों के कथन लेखकर कोतमा अस्पताल में चिकित्सक से शव परिक्षण कराया गया। वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी हॉथी के हमला से मृत मृतक के अंतिम संस्कार में सम्मलित रहे । तथा मृतक के पुत्र पूरन पाव को पॉच हजार रूपये की प्रारंभिक सहायता प्रदान की। वन विभाग ने ग्रामीणों से रात्रि समय सतर्क रहने की अपील की है।
0 Comments