(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
आरओबी.निर्माण का
शुभारंभ भूमिपूजन लोकार्पण कार्य.भी
अनूपपुर (अंचलधारा) मध्यप्रदेश शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश शासन के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान अब 3 सितंबर 2020 को जिला मुख्यालय अनूपपुर आएंगे जहां उत्कृष्ट विद्यालय के मैदान में वे विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। उन्होंने कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि यह सौभाग्य की बात है की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के हाथों नवीन हितग्राहियों को खाद्यान्न पर्ची का वितरण किया जाएगा। एवं 21 कार्यों का भूमि पूजन करेंगे व 5 कार्यों का लोकार्पण भी करेंगे। साथ ही अधूरे पड़े अनूपपुर के बहु प्रशिक्षित रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण कार्य का शुभारंभ भी कराएंगे। एवं अन्य कार्यों का विधिवत भूमि पूजन कर कार्य का श्रीगणेश कराएंगे। इसके साथ ही 200 बिस्तर अस्पताल भवन के निर्माण का भूमि पूजन ,सिंचाई परियोजना धनपुरी जलाशय स्टोरेज बियर सिंचाई परियोजना चोलना का भूमि पूजन,मनरेगा मद से स्वीकृत नर्सरी निर्माण कार्य का भूमि पूजन ,एकलव्य विद्यालय ऑडिटोरियम निर्माण का भूमि पूजन ,एम आर एल ओ 5 एन एच-43 बम्हनी सिमरिया चौक भूमि पूजन ,जैतहरी महुदा परासी जमुना मार्ग भूमि पूजन के साथ ही 12 नल जल योजना का भूमि पूजन एवं दो गौशाला भवन का भूमि पूजन करेंगे। यह सभी भूमि पूजन के कार्य विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर में संपन्न होंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के हाथों 5 कार्यों का लोकार्पण भी किया जाएगा। जिसमें प्रमुख है -अनूपपुर जैतहरी वेंकटनगर मार्ग लंबाई 40.60 किलोमीटर तहसील अनूपपुर जिला अनूपपुर लागत 68.04 करोड़ रुपए ,गौशाला भवन ग्राम कोलमी ग्राम बकेली 0.27- 0.27 लाख रुपए, कोतमा जैतहरी राजेंद्रग्राम वाया धरमदास मार्ग लंबाई 52.20 किलोमीटर ,बाल संप्रेषण गृह अनूपपुर का लोकार्पण करेंगे। भूमि पूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम के अलावा हितग्राहियों को वनाधिकार पट्टों का वितरण, शहरी एवं ग्रामीण पथकर विक्रेताओं को ऋण वितरण, लाड़ली लक्ष्मी योजना अंतर्गत राशि वितरण,सहायता समूह को कैश क्रेडिट लिमिट का वितरण, करेंगे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह
का अनूपपुर दौरा कार्यक्रम
मध्यप्रदेश शासन के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 03 सितंबर 2020 गुरुवार को अनूपपुर आएंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 3 सितंबर को प्रातः 10.50 बजे वायुयान से भोपाल से प्रस्थान कर प्रातः 11.50 बजे रीवा पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री रीवा में स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 02.00 बजे रीवा से वायुयान से प्रस्थान कर दोपहर 02.30 बजे हवाई पट्टी उमरिया पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह दोपहर 02.35 बजे हवाई पट्टी उमरिया से हेलीकॉप्टर द्वारा अनूपपुर के लिये प्रस्थान करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 03.00 बजे अनूपपुर पहुंचेंगे जहां बहुप्रतीक्षित रेलवे फ्लाईओवर ब्रिज के निर्माण कार्य का शुभारंभ कराएंगे। इसके साथ ही विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम में भाग लेंगे। लगभग 2 घंटे अनूपपुर में रुकने के बाद शाम 05.00 बजे अनूपपुर से उमरिया के लिए रवाना होंगे। 05.25 पर उमरिया हेलीपैड पहुंचकर 05.35 पर प्लेन से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे शाम 06.35 पर भोपाल पहुंचेंगे।
0 Comments