Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

समस्याओं का निदान करना सरकार का काम,सीतापुर वासियों की सभी मांगे शीघ्र पूरी होंगी-बिसाहूलाल सिंह

(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) विकास के कार्य करना मेरी पहचान है जब मैं कांग्रेस में था तो चुनाव के पूर्व कमलनाथ के कहने पर लोगों को झूठे आश्वासन दिया
जिससे जनता ने हमें वोट देकर जिताया। लेकिन उसके बाद जब कमलनाथ के पास गया कि आपने वादा कर आया था उसे अब पूरा करें। तो कमलनाथ कहने लगे जाओ जाओ। तो मैंने 40 साल कि कांग्रेस की सदस्यता छोड़ कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की और सबसे पहले भाजपा में आया और कमलनाथ को कहा मैं नहीं तो तुम भी नहीं। उक्त आशय के विचार सीतापुर में आयोजित एक कार्यक्रम में मध्यप्रदेश शासन की खाद्य नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि कमलनाथ के कहने पर चुनाव पूर्व हमने किसानों से वादा किया कि 2 लाख का कर्ज माफ करेंगे ,शादी में 51 हजार रुपए कन्याओं को देंगे, पढ़े लिखे लोगों को जब तक नौकरी नहीं लगती 4000 रुपए देंगे ,वृद्धा असाय पेंशन वालों को 1000 पेंशन देने की बात कही तो सभी ने सहयोग कर कर मुझे चुनाव जिता दिया। लेकिन उसके बाद यह झूठे आश्वासन मैं पूरा नहीं कर सका क्योंकि कमलनाथ अपनी बातों से मुकर गए। जिससे मुझे कांग्रेश छोड़कर भाजपा की सदस्यता लेनी पड़ी। अभी चार-पांच माह ही हुए हैं भाजपा में आए लोग कहते हैं कि कैसे काम कर पाएंगे लेकिन मैं आदिवासी क्षेत्र से आता हूं मुझे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने बुलाया और कहा कि 37 लाख लोगों को 1 सितंबर खाना खिलाना है तो मैंने मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया 1 सितंबर से प्रदेश में कोई भी भूखा नहीं रहेगा। अपने जिले में 30000 लोग हैं जिनका कार्ड नहीं बना उनको भी कार्ड मिलेगा और सभी को राशन उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि अनूपपुर के विकास में सदैव सभी का सहयोग रहता है
जिससे विकास निरंतर होते रहता है। उन्होंने सीतापुर ग्राम वासियों को इस अवसर पर उनके द्वारा सौपे गए मांग पत्र पर आश्वस्त किया कि कोई भी मांग अधूरी नहीं रहेगी सभी मांगों पर कार्य शीघ्र प्रारंभ करा दिया जाएगा। ग्राम पंचायत बरबसपुर की जनता के लिए भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह ने मंत्री बिसाहूलाल सिंह के सामने प्रस्ताव रखा था जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार करते हुए मंत्री जी ने तत्काल पूर्ण करने की घोषणा मंच से किए। ग्राम पंचायत बरबसपुर अंतर्गत प्रमुख मांग अनूपपुर जैतपुर मुख्य मार्ग से सीतापुर की बसाहट 2 किलोमीटर है जिसे पक्की सड़क बनवाया जावे, अनूपपुर जैतपुर मुख्य मार्ग से बरबसपुर होते हुए भोलगढ़ पहुंच मार्ग दूरी 3 किलोमीटर पक्की सड़क बनवाया जावे, माध्यमिक विद्यालय को हाई स्कूल में उन्नयन कराया जावे, सीतापुर बरबसपुर ग्राम को अनूपपुर शहरी फीडर से जोड़ा जाए ,सीतापुर उद्यवहन सिंचाई योजना (लिफ्ट इरिगेशन) को पूर्ण कराया जावे , ग्राम पंचायत बरबसपुर में नल जल योजना स्वीकृत कराया जावे , ग्राम सीतापुर के कल्याण वृद्ध आश्रम से भंडारी तालाब तक पक्की सड़क बनवाया जावे, पंचायत भवन से आनंदराम रौतेल के घर तक पक्की रोड बनवाया जावे, बरबसपुर पंचायत के पूरक ग्राम भोलगढ़ मैं भी शासकीय उचित मूल्य दुकान खोला जावे , बरबसपुर के शिव मंदिर में धर्मशाला बनवाया जावे। उक्त समस्त मांगों को मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने मंच के माध्यम से सहृदय पूरा करने की घोषणा किए । जिससे ग्राम पंचायत बरबसपुर की जनता खुशी से गदगद हो उठी और बिसाहूलाल सिंह जिंदाबाद के नारे लगाते हुए धन्यवाद ज्ञापित किए। समस्त मांगों को पूर्ण होने पर पंचायत के प्रतिनिधि के रूप में मांग रखने
वाले भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह परिहार ने माननीय मंत्री जी के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए आभार जताया। खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश गौतम ,वरिष्ठ नेता पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष ओम प्रकाश द्विवेदी ,जिला उपाध्यक्ष उमेश पटेल ,पूर्व जिला अध्यक्ष रामदास पुरी ,चुनाव सह संयोजक सिद्धार्थ शिव सिंह, भाजपा मीडिया प्रभारी राजेश सिंह, वरिष्ठ नेता सत्येंद्र प्रताप सिंह, कुंदन सिंह, रामकुमार समेत क्षेत्र की जनता व भाजपा कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित रहे। मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि पंचायत स्टीमेट बनाकर दे तो अन्य कार्यों की स्वीकृति भी हो जाएगी। उन्होंने कहा 35 लाख रुपए की लागत से सड़क का काम प्रारंभ हो जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर कुछ काम बाकी रह जाए तो याद दिलाते रहे काम पूरे होंगे।

Post a Comment

0 Comments