Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

उपचुनाव स्थगित से कांग्रेस प्रत्याशी और कार्यकर्ता हुए मायूस चुनाव पूर्व हो गए अनाप-शनाप खर्च

 (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) उपचुनाव को लेकर कांग्रेश अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव तैयारी काफी जोरों से कर रही थी और कांग्रेस की फेहरिस्ट को देखते हुए लगभग 6 प्रत्याशी चुनाव मैदान में कांग्रेस के नाम से किस्मत अजमाने मैदान में उतर चुके थे और सभी प्रत्याशी टिकट पाने के लिए भोपाल से दिल्ली एवं विधानसभा क्षेत्र में अनाप-शनाप रुपए भी खर्च कर चुके थे। लेकिन एकाएक कोरोना वायरस को लेकर निर्वाचन आयोग के चुनाव स्थगित के निर्णय से कांग्रेस प्रत्याशी के साथ उसके कार्यकर्ता भी मायूस हो गए। टिकट की दौड़ में सर्वाधिक खर्चा अगर किसी प्रत्याशी के नाम पर हुआ है तो वह है रमेश कुमार सिंह । जिसका धुआंधार प्रचार गांव गांव तक चल रहा था। लेकिन प्रत्याशी मैदान में कहीं नजर लोगों को नहीं आया। उसके हमदर्द उसके साथी खर्च कर चर्चित चेहरे के लिए वोट मांग रहे थे। यहां तक कि जब कांग्रेस के पर्यवेक्षक एन.पी.प्रजापति एवं अन्य विधायक अनूपपुर आए थे तो सैकड़ों गाड़ी से ऊपर फोर व्हीलर चर्चा का विषय बन चुकी थी। इसके साथ ही उसके हजारों कार्यकर्ता टी शर्ट पहने हुए मैं रमेश कुमार सिंह का प्रचार करते देखे गए। निश्चित ही पहली बार अनूपपुर शहर में गाड़ियों का ऐसा सैलाब देखकर सभी अचंभित रह गए। लोगों की जुबान पर रमेश कुमार सिंह का नाम छा गया। सभी रमेश कुमार सिंह का इंतजार बेसब्री से कर रहे थे लेकिन कोरोना महामारी ने चुनाव फिलहाल टाल दिए। निश्चित ही खर्च कर चुके एवं अपना समय न्योछावर कर चुके प्रत्याशी एवं कार्यकर्ता में मायूसी छा गई। अब लोग कानूनी दांवपेच की ओर नजरें इनायत किए हुए हैं। अगर कानूनी दांवपेच मैं कांग्रेस सफलता पाई तो चुनाव 2020 में संपन्न हो जाएंगे। अन्यथा 2021 में ही चुनाव होने की संभावना नजर आ रही है। भारतीय जनता पार्टी ने अपना एकमात्र प्रत्याशी बिसाहूलाल सिंह को ही बनाने का निर्णय लिया था और वह चुनाव मैदान में भी पूरी दमदारी से नहीं उतरी थी। बस सम्मेलनों तक ही सीमित रही जिससे वह खर्च में कांग्रेश से काफी पीछे रही।

Post a Comment

0 Comments