Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

अभियोजन वार्षिक पुरस्कार में राज गौरव तिवारी लगातार दूसरी बार शहडोल संभाग के सर्वश्रेष्ठ एडीपीओ चुने गए

  (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) म.प्र.लोक अभियोजन संचालनालय द्वारा जनवरी से दिसंबर तक के अभियोजन अधिकारियों के कार्य के मूल्याकंन के आधार पर प्रत्येक वर्ष अभियोजन वार्षिक पुरस्कार पोषित किये जाते है। इसी क्रम में वर्ष 2019 हेतु अभियोजन वार्षिक पुरस्कार घोषित किये गये जिसमे बेस्ट जोनल एडीपीओ शहडोल सम्भाग हेतु राजगौरव तिवारी सहायक जिला अभियोजन अधिकारी कोतमा को चुना गया। उक्त सन्दर्भ में जानकारी देते हुए अभियोजन के मीडिया प्रभारी राकेश पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि अभियोजन अधिकारियों के मध्य स्वस्थ प्रतिस्पर्धा हेतु संचालनालय लोक अभियोजन म.प्र द्वारा ई-प्रासीक्युशन एप्प बनाया गया है। जिसमे अभियोजन अधिकारिगों द्वारा किये जाने वाले प्रत्येक कार्य को प्रतिदिन अपलोड किया जाता है। प्रत्येक माह जिला अभियोजन अधिकारी द्वारा प्रत्येक अधिकारी के किये गये कार्य के साथ साथ उसके व्यवहार ,अतिरिक्त दायित्व लेने की क्षमता समय कि पाबंदी कार्य के ज्ञान आदि के आधार पर अपनी ओर से भी अंक दिए जाते हैं। अधिकारी द्वारा प्राप्त अंक व जिला अभियोजन अधिकारी द्वारा दिए गये अंक जोड़कर डायरी प्रत्येक माह लॉक की जाती है और माह जनवरी से दिसंबर तक के कार्य मूल्याकंन के आधार पर अभियोजन बार्षिक पुरस्कार प्रत्येक बर्ष घोषित किये जाते हैं। इस पुरस्कार योजना का प्रारंभ वर्ष 2018 से किया गया है और वर्ष 2019 में यह द्वितीय अभियोजन वार्षिक पुरस्कार घोषित किये गये है। ज्ञातव्य हो कि राजगौरव तिवारी पिछले वर्ष भी इस पुरस्कार को प्राप्त कर चुके हैं। म.प्र अभियोजन के संचालक विशेष पुलिस महानिदेशक पुरुषोत्तम शर्मा ने अभियोजन वार्षिक पुरस्कार 2019 हेतु चयनित सभी अधिकारियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य कि शुभकामनाएं प्रेषित की है। इस सम्बन्ध में मीडिया प्रभारी राकेश कुमार पाण्डेय द्वारा बताया गया कि माननीय संचालक महोदय पुरषोत्तम शर्मा के नेतृत्व में म.प्र अभियोजन संचालनालय देश में पहला ऐसा विभाग है जहाँ अधिकारियों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के लिए इस तरह का अनूठा एप बनाया गया है। जिसमे पारदर्शी तरीके से अभियोजन अधिकारियों के कार्य का मूल्याकंन सम्भव है। इस एप्प के माध्यम से न केवल अभियोजन अधिकारियों में कार्य दक्षता बढ़ी है बल्कि अभियोजन के कार्यों का उचित मूल्याकंन भी सम्भव हुआ है। राजगौरव तिवारी द्वारा दूसरी बार सम्भाग के सर्वश्रेष्ठ एडीपीओ चुने जाने पर जिला अभियोजन अधिकारी रामनरेश गिरि, अभियोजन अधिकारी हेमंत अग्रवाल, राकेश पाण्डेय,नरेन्द्र दास महारा,सुश्री शशि धुर्वे ,विशाल खरे सहित एमस्त अभियोजन स्टाफ द्वारा उन्हें बधाई दी गयी।

Post a Comment

0 Comments