(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) 05 जून 2020 विश्व पर्यावरण दिवस पर साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर कांग्रेस शाखा अनूपपुर के द्वारा समस्त मजदूर कांग्रेस के शाखा पदाधिकारियों एवं सक्रिय सदस्यों द्वारा अनूपपुर फिल्टर हाउस रेलवे कालौनी एवं रेलवे आंवला पार्क में नीम , गुलमोहर , एवं आवंला के पौधे लगाए गए। वृक्षारोपण अभियान के मुख्य अतिथि सहायक मंडल अभियंता शहडोल अंकित यदुवंशी , कार्यक्रम की अध्यक्षता संयुक्त महामंत्री एवं कोयलांचल प्रभारी लक्ष्मण राव ने की । इस अवसर मुख्य अतिथि एडीएन शहडोल अंकित यदुवंशी ने कहा की रेलवे मजदूर कांग्रेस द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम कर विश्व पर्यावरण पर अपना अमूल्य योगदान निरंतर दे रहा है , उन्होंने कहा कि रोपित पौधों की देखभाल कर रेलवे परिक्षेत्र को हरिहर धरती बनाने का संकल्प लें एवं अधिकाधिक वृक्षारोपण कर प्रकृति को बचाएं। संयुक्त महामंत्री एवं कोयलांचल प्रभारी मजदूर नेता लक्ष्मण राव ने कहा की मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के महामंत्री के. एस. मूर्ति के निर्देश पर रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के मंडल समन्यवक बी.कृष्ण कुमार के मार्गदर्शन से मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के सभी शाखाओं में 05 जून से 15 अगस्त तक वृक्षारोपण अभियान चलाया जाता है । रेलवे मजदूर कांग्रेस के पंचशील कार्यक्रम तहत हर वर्ष वृक्षारोपण कार्यक्रम किया जाता है। रेलवे मजदूर कांग्रेस शाखा अनूपपुर के सचिव रामदास राठौर ने जानकारी देते हुए बताया विगत कई वर्षों से मजदूर कांग्रेश शाखा अनूपपुर द्वारा 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण किया जाता है। जिसका नतीजा
है की फिल्टर हाउस रेलवे कॉलोनी में शानदार आंवला पार्क विकसित हो चुका है। आज भी रेलवे मजदूर कांग्रेस द्वारा रेलवे कॉलोनी अनूपपुर में नीम , गुलमोहर एवं आंवला के लगभग 101 पेड़ रोपित किया गया। आज के वृक्षारोपण अभियान में अनूपपुर रेलवे विभाग के प्रमुख उपस्थित थे जिनमें प्रमुख रूप से-मुख्य स्टेशन अधीक्षक अनूपपुर आर. एस. मोहंती , पी डब्लू आई अमर कुमार , आई ओ डब्ल्यू दशरथ महतो , आरपीएफ गुप्तचर शाखा के प्रमुख आर.पी. सिंह राणा , कमर्शियल विभाग से अरुण शर्मा , दिलखुश मीणा , एस. के. कोरी , रामबली जी , मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक धरम वीर , कैरिज एंड वैगन विभाग के अभियंता नागेंद्र राय , आरपीएफ प्रभारी अनुपमा मिश्रा , सहायक उपनिरीक्षक मुन्नी बाई व डी.के.सिंह , साथ ही मजदूर कांग्रेस के पदाधिकारी अब्दुल शफीक , जयंतो दास गुप्ता , सिराज अहमद मंसूरी ,सदाशिव पांडे ,संजीव राव , आर.के. साहू , सुमित कुमार , के.वी.आर. मूर्ति , गोपाल सिंह , नथनी ठाकुर , आर.पी. चौधरी , गंगा प्रसाद , कमल चौधरी , गंगाराम , पप्पू कुमार , समाजिक कार्यकर्ता सुर्याराव , सफाई सुपरवाइजर अजय कुमार चौधरी एवं सैकड़ों रेल कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।
0 Comments