Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

विश्व पर्यावरण दिवस पर माहेश्वरी समाज ने पेश की मिसाल लगाए पौधे पर्यावरण को किया हरा भरा

                 (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्रीय प्रादेशिक सभा,मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्रीय प्रादेशिक महिला संगठन,मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्रीय प्रादेशिक युवा संगठन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित विश्व पर्यावरण दिवस पर संगठन द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के अनुरूप शहडोल संभाग के अंतर्गत शहडोल , बुढार , अमलाई , धनपुरी , चचाई ,अनूपपुर , जैतहरी समस्त इकाइयों ने जिसमें पुरुष ,महिला ,बच्चे ,बूढ़े सभी शामिल थे ने मिलकर प्रत्येक इकाई ने सौ-सौ पौधे पर्यावरण को हरा-भरा करने के लिए स्वतः के निवास स्थान, सार्वजनिक उद्यान,समाज बंधु के फार्म हाउस, सामाजिक भवन, मंदिर तालाब आदि स्थल पर जाकर पौधों का रोपण किया और उसकी सुरक्षा की व्यवस्था भी साथ में की।  जिससे भविष्य में यह पौधे बालिग होकर पर्यावरण को हरा भरा कर प्रकृति के साथ अपना रिश्ता निभा सके। 
ज्ञातव्य हो कि माहेश्वरी समाज शहडोल संभाग में हर तरह के कार्यक्रम में अपनी अहम भूमिका अदा कर रहा है। इसमें समाज के सभी लोग मिलजुल कर हर परिस्थितियों का सामना करने को सदैव तैयार रहते हैं। कई सामाजिक कार्य माहेश्वरी समाज ने किए हैं । वही हाल ही में शासन के निर्देशों के अनुरूप अपने समाज के उत्पत्ति दिवस महेश नवमी को शासन की गाइडलाइन के अनुरूप सार्वजनिक रूप से ना मना कर अपने अपने घरों में मनाया। इसी तरह विश्व पर्यावरण दिवस पर समाज का हर वर्ग अपनी अपनी अलग अलग भूमिका में पौधों का रोपण कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाने का कार्य प्रारंभ किया।  जो कि 5 जून से 7 जून 2020 तक मनाया जाएगा। इसमें सभी सामाजिक बंधु अपनी-अपनी इच्छा के अनुरूप पौधों का रोपण करेंगे। प्रथम दिवस 5 जून 2020 को समाज के सभी लोगों ने पौधों का रोपण कर विश्व पर्यावरण दिवस का आगाज कर दिया है एवं सभी ने अपनी अपनी फोटो वृक्षारोपण करते हुए अपने समाज के ग्रुप में प्रेषित भी किया है। निश्चित ही प्रदेशिक संगठन के निर्देशानुसार माहेश्वरी समाज के लोगों ने एक अच्छा कार्य कर एक नई परंपरा की शुरुआत की है ।
विश्व पर्यावरण दिवस को पर्यावरण पर्व के रूप में 5 से 7 जून 2020 तक मनाए जाने के निर्देश प्रादेशिक संगठन ने दिए थे। एवं अपने निर्देश पर कहा था की सामाजिक व व्यक्तिगत स्तर पर पोधारोपण अभियान में शामिल होकर अधिक से अधिक पौधरोपण करें।  साथ ही प्रादेशिक संगठन ने इसकी एवज में प्रदेश स्तर से सभी फोटो प्राप्त होने के बाद पुरस्कार भी देने की घोषणा की है। जिससे समाज का हर वर्ग बढ़-चढ़कर इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। अनलॉक 1 को सकारात्मक सामाजिक ऊर्जा प्रदान करने हेतु*विश्व पर्यावरण दिवस* को *पर्यावरण पर्व* के रूप मे 5 से 7 जून 2020 तक बनाने के निर्देश माहेश्वरी समाज के प्रदेशिक संगठन ने दिए। साथ ही पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा भी की । जिसमें प्रथम पुरस्कार- 5100 रुपए, द्वितीय पुरस्कार - 2100 रुपए एवं तृतीय पुरस्कार- 1100 रुपए प्रदत्त किए जाएंगे।

Post a Comment

0 Comments