Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

आंधी बारिश ने अनूपपुर में मचाया कोहराम पेड़ गिरने से विद्युत तार टूटे एवं पोल गिरे छप्पर उड़े भारी नुकसान

   (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) जिला मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में अचानक आई आंधी एवं बारिश ने कोहराम मचा दिया पेड़ गिरने से विद्युत तार टूट गए वहीं विद्युत पोल भी गिर गए यही नहीं लोगों के छप्पर भी उड़ गए विद्युत विभाग के सहायक अभियंता कार्यालय के छप्पर उड़ने से कार्यालय की व्यवस्था चौपट हो गई। वहीं सड़कों के किनारे टेंट लगाकर दुकान करने वालों की दुकाने टेंट गिरने से अस्त-व्यस्त हो गई अचानक तेज हवाओं के झोंके आंधी ने तबाही मचा दी जिससे कुछ मकानों के क्षतिग्रस्त होने की जानकारी मिल रही है। तेज आंधी के साथ बारिश भी हुई इससे 10-15 की संख्या में पेड़ और 8-10 बिजली के खंभे गिरने की भी जानकारी मिली है । विद्युत व्यवस्था पूरे शहर की अस्तव्यस्त हो गई। घटना के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने वहां पहुंचकर जानकारी एकत्रित की है । नगर पालिका तत्काल पेड़ों को हटाने का काम प्रारंभ कर दिया है वहीं विद्युत विभाग विद्युत सुधारने का लगातार सतत प्रयास करता रहा। जिसे सुधार करने में 5 घंटे का समय लगा जब जाकर विद्युत व्यवस्था बहाल हो सकी। विद्युत विभाग ने प्राकृतिक आपदा से उपभोक्ताओं को हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है।

Post a Comment

0 Comments