Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

कोरोना पाजिटिव होना, भय का कारण नहीं -डा. जामदार कोरोना आपदा को लेकर आन्तरिक बैठक अमरकंटक में संपन्न

                  (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर/अमरकंटक (अंचलधारा) कोरोना संक्रमण से सभी लोग सावधान रहें लेकिन इससे डरने की जरुरत नहीं है। अनूपपुर छोटा जिला है , इसके बावजूद यहाँ कोरोना से लडने के लिये बेहतरीन तथा पर्याप्त व्यवस्था की गयी है। म प्र कोविड १९ आपदा समिति के सदस्य डा. जितेन्द्र जामदार ने रविवार, 31 मई को अमरकंटक के सर्किट हाऊस में कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर , पूर्व विधायक रामलाल रॊतेल, सीईओ जिलापंचायत सरोधन सिंह, एसडीएम पुष्पराजगढ विजय डेहरिया,सीएम एचओ डा. बी. डी. सोनवानी वरिष्ठ पत्रकार मनोज द्विवेदी , जन अभियान परिषद के जिला प्रमुख उमेश पाण्डेय, डा. एस. आर. परस्ते, डा. एस. के. गुप्ता, नगरपालिका के सीएमओ पवन साहू के साथ अन्य लोगों की उपस्थिति में आयोजित एक बैठक में उपरोक्त विचार व्यक्त करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण एक वैश्विक आपदा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मार्गदर्शन में देश कोरोना से सफलता पूर्वक लडने मे सक्षम है। यह संक्रमण अभी अधिक मात्रा में सामने आ सकता है। कोरोना पाजिटिव होने या ऐसे मामले सामने आने पर डरने की कोई जरुरत नहीं है। भारत मे कोरोना से मृत्यु दर 2.7 है ,जो दुनिया में सबसे कम है। लेकिन अच्छे होकर स्वस्थ जीवन जीने की रिकव्हरी रेट लगभग 50% हो चुकी है।
50 वर्ष से कम उम्र के लोगों के कोरोना पाजिटिव होने पर उनके शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बहुत मजबूत हो जाती है। फिर उन्हे शेष जीवन में कोरोना का खतरा नहीं रहता। 50 वर्ष से अधिक उम्र के लोग सावधानी रखें। भीड मे ना जाएं, मास्क लगाएँ, नियमित प्राणायाम, अनुलोम- विलोम, सूर्य नमस्कार करें। सभी लोग नियमित योग, व्यायाम करें। गिलोय वटी ,आरोग्य काढा , गरम पानी का नियमित सेवन करें।
कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर ने जिले में कोरोना तथा लाकडाऊन के समय अन्य राज्यों से जिले में आए लोगों की विस्तार से जानकारी दी। ग्रामीणों को राशन वितरण, राशि तथा वी केयर किट की जानकारी दी। डा.बी. डी. सोनवानी ने कोरोना के उपचार तथा उपलब्ध जन अभियान परिषद के जिला प्रमुख उमेश पाण्डेय ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये जन अभियान परिषद की विभिन्न समितियों द्वारा मेंहदी, रंगोली, पेंटिग, गीत के द्वारा जागरुकता अभियान चलाने तथा मास्क निर्माण कर वितरित किये जाने की जानकारी प्रदान की।‌
इससे पूर्व पवित्र नगरी अमरकंटक मे नर्मदा जी पर बने रामघाट, पुष्कर जलाशय में तीन घंटे श्रमदान करने के बाद नगर के समग्र विकास पर विस्तार से चर्चा की गयी। अमरकंटक नर्मदा महोत्सव 2020 को प्रतिवर्ष यहाँ आयोजित करने तथा इसके माध्यम से स्थानीय लोगों की आय बढाने पर योजना बिन्दु तैयार किया गया।

Post a Comment

0 Comments