Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

शासकीय कन्या शिक्षा परिसर राजेंद्रग्राम कंटेनमेंट ज़ोन घोषित पुष्पराजगढ़ के कुछ क्षेत्रों में दो दिवसीय कर्फ्यू


                  (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) कोरोना संक्रमण से बचाव एवं सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए एसडीएम पुष्पराजगढ़ विजय डहेरिया ने CrPC की धारा -144 में प्रदत शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए अनुभाग पुष्पराजगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत किरगी ( राजेंद्रग्राम ) बसनिहा, शिवरीचंदास, कोहका, लीलाटोला, दमेहडी, देवरी, खाटी, बेनीबारी में दो दिवस का कर्फ्यू लगाया है। ज़ारी आदेश के अनुसार दिनांक 02 जून 2020 की मध्यरात्रि 01 बजे से 03 जून की मध्यरात्रि 12 बजे तक की अवधि में कर्फ़्यू प्रभावी रहेगा।  उक्त कर्फ्यू दिवस के दौरान दो /चार पहिया वाहन, राशन, सब्जी एवं आम नागरिक से संबंधित सभी प्रकार की अति आवश्यक सेवाएं बंद रहेगी। किसी भी व्यक्ति के घर से निकलने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। उक्त प्रतिबंध घर-घर जाकर दूध बांटने वाले दूध विक्रेता सुबह 6.00 बजे से 9.00 बजे तक कर्फयू प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे। अनुभाग के अन्तर्गत संचालित समस्त मेडिकल स्टोर्स भी उक्त से मुक्त रहेंगे। अनुभाग पुष्पाजगढ में संचालित समस्त बैंक शाखाए, एलपीजी वितरण केंद्र एवं मनरेगा योजना से संबंधित समस्त कार्य उक्त प्रतिबंध से मुक्त रहेगें। शादी की अनुमति जिन लोगों को मिली हुई है वह शादी का आयोजन कर सकते है। इस दौरान शासन के निर्देशानुसार उल्लेखित शर्तों का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा। प्रतिबंध से मुक्त संस्थाओं को निर्देशित किया जाता है कि वर्तमान परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए स्वच्छता एवं सोशल डिस्टेंसिंग से संबंधित समस्त नियमों का पालन करना सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ ही एसडीएम पुष्पराजगढ़ द्वारा शासकीय कन्या शिक्षा परिसर राजेंद्रग्राम (पुष्पराजगढ़) एवं इसके परिधि के 500 मीटर के क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है। उक्त कंटेनमेंट एरिया में आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा एवं उक्त एरिया के समस्त निवासियों को होम क्वॉरंटीन में रहना आवश्यक है। आवश्यक सुविधाओं के अतिरिक्त किसी भी प्रकार के लोगों का बाहर जाना प्रतिबंधित होगा। नगर पंचायत अमरकंटक द्वारा उक्त क्षेत्र का सैनिटाइजेशन किया जाना सुनिश्चित किया जाएगा। कोविड 19 के सस्पेक्टेड केस की मानीटरिंग प्रतिदिन की जाएगी एवं कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए जाने पर आरआरटी टीम को तत्काल सूचित करेगी तथा जिन्हें क्वॉरंटीन किया जाना है उनका प्रतिवेदन फॉलोअप लेना अनिवार्य होगा।

Post a Comment

0 Comments