Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

रिटायरमेंट के करीब पहुंचे टी.आई. को भेजा पुलिस लाइन नरेंद्र पाल को कोतवाली का प्रभार

             (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) पुलिस अधीक्षक श्रीमती किरणलता केरकेट्टा ने करोना वायरस कोविड-19 के मद्देनजर एवं प्रशासनिक दृष्टिकोण से रिटायरमेंट के करीब पहुंच रहे टी.आई. प्रफुल्ल राय को नवीन ड्यूटी स्थल पुलिस लाइन अनूपपुर का प्रभार सौंपा है। जबकि पुलिस लाइन अनूपपुर के निरीक्षक नरेंद्र पाल को टी.आई. कोतवाली अनूपपुर नियुक्त किया है। टी.आई. अनूपपुर के रूप में आज उन्होंने अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। युवा तुर्क टी.आई. के आने से लोगों को शहर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर काफी उम्मीदें हैं । पुलिस लाइन गए टी.आई. प्रफुल्ल राय ने अपने कार्यकाल में मान-मनोबल के साथ शहर में शांति व्यवस्था कायम करने में अपनी अहम भूमिका निभाई। करोना वायरस मैं पूरे क्षेत्र में घूम-घूम का कर लोगों से अपील की कि आप स्वयं और अपने परिवार की रक्षा करने के लिए घरों में रहे सजग रहें। ज्ञातव्य हो कि जिला मुख्यालय के नए टी.आई. नरेंद्र पाल इसके पूर्व अनूपपुर जिले के अन्य थानों में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। अभी हाल ही में पीएचयू भोपाल द्वारा जिले के पुलिस अधीक्षकों को जिले के अंदर स्थानांतरण की शक्तियां प्रदान की गई थी। उसी क्रम में पहला प्रयोग जिला मुख्यालय के टी.आई. पर पुलिस अधीक्षक ने करके पीएचयू के निर्देशों को अमलीजामा पहनाया।

Post a Comment

0 Comments