(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) मध्यप्रदेश आदिवासी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष उमाकांत सिंह उईके ने कलेक्टर अनूपपुर को एक ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि लाकडाउन के कारण व्यापार बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। जिससे दुकानदार किराया देने की स्थिति में नहीं है। उसके बावजूद भी दुकान मालिक दुकानदारों पर किराया वसूल का दबाव बना रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोविड-19 के संक्रमण के कारण पूरे देश में लाकडाउन की स्थिति निर्मित है। अनूपपुर जिले में कई दुकानें हैं जो कि किराए पर संचालित है। लॉक डाउन के कारण इन दुकानदारों का धंधा बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। इस संकटकाल में घर चलाना मुश्किल हो रहा है। जबकि इन दुकानों के मकान मालिक इस संकटकाल में भी दुकानदारों का किराया वसूलने में सख्ती बरत रहा है। आदिवासी कांग्रेस के नेता उमाकांत सिंह उइके ने कलेक्टर अनूपपुर से निवेदन किया है कि दुकानदारों के किराए वसूल प्रक्रिया में दुकान के मालिकों से राहत प्रदान कराने की कृपा करें जिससे वे अपना जीविकोपार्जन चला सके।
0 Comments