(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) लगातार लाकडाउन से परेशान श्रमिकों के लिए अलग-अलग स्टेशनों से श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई गई। उसी तारतम्य में 13 मई को लखनऊ से रायपुर श्रमिक
स्पेशल ट्रेन ठीक 11 बजे दिन अनूपपुर पहुंची। ट्रेन के पहुंचने पर अनूपपुर रेल प्रशासन , रेलवे मजदूर कांग्रेस व समाजिक कार्यकर्ता और आर. पी. एफ. , जी. आर. पी. , सिविल डिफेंस के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में सोशल डिस्टेंस के साथ सभी सुरक्षा का पालन करते हुए श्रमिक रेल यात्रियों को केक, बिस्कुट व पीने पानी का इंतजाम कर प्रत्येक रेल बोगियों में वितरण किया गया । रेल प्रशासन की इस मदद से श्रमिकों को बड़ी राहत मिली। मजदूरों के चेहरे खिल उठे। इस अवसर पर रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के संयुक्त महामंत्री लक्ष्मण राव भी अपने पदाधिकारियों के साथ सक्रिय सहयोग दिये।
मंडल रेल प्रबंधक बिलासपुर आलोक सहाय के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक पुलकित सिंघल , वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त ऋषि शुक्ला के निर्देश के तहत मुख्य स्टेशन अधीक्षक आर.एस. मोहंती , मुख्य टिकट निरीक्षक अरुण शर्मा , कमर्शियल सुपरवाइजर इंचार्ज दिलखुश मीणा , कमर्शियल सुपरवाइजर जयंतोदास गुप्तो , संतोष मिश्रा , मनमोहन साहू , नीरज सोनी , व्यकंट राव , सदाशिव पांडे , टीकट चेकिंग स्टाफ एस. सी. कोरी , थान्डाराम लहरें , आर. के. साहू , आर.के. तिवारी , आर. के. कोल , वेद प्रकाश , अश्रि्वनी कुमार , राजकुमार आजाद , एम. टी. एस. सुधीर कुमार , नवीन गुप्ता , सी.के. साहू , थान सिंह , आर. पी. एफ. इंचार्ज अनुपमा मिश्रा , संजय शुक्ला , जी.आर.पी. प्रभारी डी. के. सिंह एवं नूर आलम , सुर्या राव आदि लोग उपस्थित रहे। कुछ देर रुकने के पश्चात ट्रेन रायपुर के लिए प्रस्थान कर गई। लखनऊ से आए श्रमिकों के चेहरे में मुस्कान की झलक देखते ही बनती थी क्योंकि घर उनका अब काफी करीब था। उन्होंने रेल प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया है कि रेलवे ने उनकी सुध तो ली।
0 Comments