(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) जिले के विभिन्न थाना अंतर्गत क्षेत्रों में मोबाईल गुमने की सूचनायें मोबाईल धारको की ओर से मिलने पर पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्रीमती किरणलता केरकेट्टा द्वारा सायबर सेल की टीम गठित कर विषेष अभियान चलाया गया था। अभियान के दौरान थाना से मोबाईल गुमने की शिकायतों के आधार
पर सायबर सेल द्वारा गुम मोबाईलों की पतासाजी कर मौके पर जा कर एवं फोन के माध्यम से समझाईस देकर कई वर्षों से गुम मोबाईलों को म0प्र0 के अन्य जिला एवं अन्य राज्यों से बरामद किया गया है। टीम के सदस्यों द्वारा अलग अलग मामलों में कुल 54 मोबाईल कीमत लगभग 6 लाख 65 हजार के बरामद किये गये है। बरामद किये गये मोबाईलों में से 21 मोबाईल कीमत लगभग 2,62,000/-रु0 सोशल डिस्टेसिंग को ध्यान में रखते हुये पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर श्रीमती किरणलता केरकेट्टा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन सायबर सेल प्रभारी आर0 396 राजेन्द्र प्रसाद अहिरवार, प्र.आर0 116 प्रभात मिश्रा एवं आर0 423 पंकज मिश्रा के द्वारा मोबाईल धारकों को सुपुर्द किये गये है। इसके अलावा अन्य मोबाईलो को बारी-बारी से वितरित किया जावेगा। इसके पहले भी पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 61 मोबाईल वितरित किये जा चुके है।
पर सायबर सेल द्वारा गुम मोबाईलों की पतासाजी कर मौके पर जा कर एवं फोन के माध्यम से समझाईस देकर कई वर्षों से गुम मोबाईलों को म0प्र0 के अन्य जिला एवं अन्य राज्यों से बरामद किया गया है। टीम के सदस्यों द्वारा अलग अलग मामलों में कुल 54 मोबाईल कीमत लगभग 6 लाख 65 हजार के बरामद किये गये है। बरामद किये गये मोबाईलों में से 21 मोबाईल कीमत लगभग 2,62,000/-रु0 सोशल डिस्टेसिंग को ध्यान में रखते हुये पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर श्रीमती किरणलता केरकेट्टा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन सायबर सेल प्रभारी आर0 396 राजेन्द्र प्रसाद अहिरवार, प्र.आर0 116 प्रभात मिश्रा एवं आर0 423 पंकज मिश्रा के द्वारा मोबाईल धारकों को सुपुर्द किये गये है। इसके अलावा अन्य मोबाईलो को बारी-बारी से वितरित किया जावेगा। इसके पहले भी पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 61 मोबाईल वितरित किये जा चुके है।
0 Comments